केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एअर इंडिया के विमान की टूटी सीट पर बैठकर यात्रा करनी पड़ी। उन्होंने एअरलाइंस की सुविधाओं पर सवाल उठाए हैं। शिवराज भोपाल से दिल्ली जा रहे थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शिवराज ने लंबा पोस्ट लिखा- कांग्रेस नेता बोले- कुंभ के यात्रियों का दर्द नहीं हुआ? शिवराज की पोस्ट पर यूथ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने लिखा- कुंभ जाने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को इनकी सरकार ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं दे पाई उसका दर्द नही हुआ, मंत्री जी को विमान में टूटी कुर्सी मिलने का दर्द हुआ है। सपा बोली- हर व्यक्ति ट्वीट नहीं कर सकता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता यश भारतीय ने X पर लिखा- हवाई सफर करने वालों के बहुत कष्ट हैं, लेकिन हर व्यक्ति ट्वीट नहीं कर पाता। हालांकि, बाद में उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया। फ्लाइट में असुविधाओं से जुड़ी अन्य घटनाएं… 30 अगस्त 2024: एअर इंडिया ने जॉन्टी रोड्स को दी टूटी सीट
6 महीने पहले एअर इंडिया ने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज फील्डर जॉन्टी रोड्स को टूटी सीट दी। इतना ही नहीं, उनसे बोर्डिंग से पहले लेटर साइन कराया। साथ ही फ्लाइट लेट होने की वजह से पूर्व क्रिकेटर को मुंबई एयरपोर्ट पर डेढ़ घंटे तक इंतजार भी करना पड़ा। दरअसल, रोड्स मुंबई से दिल्ली जा रहे थे। इसके बाद एअर इंडिया को माफी मांगनी पड़ी। 7 अप्रैल 2024: पैसेंजर्स ने ज्यादा पैसे दिए, फिर भी सीट टूटी मिली
दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार एक यात्री ने खिड़की वाली सीट के लिए 1000 रुपए अतिरिक्त चुकाए, लेकिन उसे टूटी हुई सीट मिली। सीट ठीक करने के लिए इंजीनियर को बुलाने के बावजूद भी वह टूटी हुई ही रही। 14 जनवरी 2024: फ्लाइट लेट, जमीन पर बैठकर पैसेंजर्स ने डिनर किया 14 जनवरी को गोवा से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 12 घंटे लेट होने के बाद मुंबई डायवर्ट कर दी गई। इससे नाराज पैसेंजर्स एयक्राफ्ट पार्किंग में बैठकर खाना खाने लगे। इस मामले में ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने इंडिगो पर 1.20 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया है। ये खबर भी पढ़ें… सिंगापुर एयरलाइंस का प्लेन टर्बुलेंस में फंसा, एक की मौत: 30 घायल सिंगापुर एयरलाइन्स की फ्लाइट 21 मई 2024 को म्यांमार के आसमान में एयर टर्बुलेंस में फंस गई थी। अचानक लगे झटकों से 73 साल के ब्रिटिश पैसेंजर की मौत हो गई थी। 30 घायल थे। फ्लाइट लंदन से सिंगापुर जा रही थी। सिंगापुर एयरलाइन्स की बोइंग 777-300ER फ्लाइट ने लंदन से भारतीय समय के मुताबिक देर रात 2:45 बजे उड़ान भरी थी। पढ़ें पूरी खबर…