कनाडा को लेकर फिर ट्रंप ने कहा है कि वो अमेरिका का 51वां राज्य है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को उनके प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है और वो इस बारे में ‘गवर्नर’ ट्रूडो से बात कर चुके हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खुलासा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने का सुझाव दिया है. ट्रूडो ने इसे एक “वास्तविक बात” कहा और इसे कनाडा के समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों से जुड़ा हुआ बताया. टोरंटो स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रूडो ने व्यापार और श्रमिक नेताओं के साथ एक बंद कमरे की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की. इस बैठक में ट्रंप की टैरिफ धमकियों का जवाब देने के तरीके पर बात की गई. ट्रूडो ने कहा, “वे हमारे संसाधनों के बारे में बहुत जागरूक हैं और उनसे लाभ उठाना चाहते हैं.” उन्होंने यह भी बताया कि ट्रंप कनाडा को अमेरिका में मिलाने के विचार को लेकर गंभीर हैं.