कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 19 फरवरी को महाकुंभ जाएंगे. कांग्रेस नेता अजय राय ने यह दावा किया. इस दौरान अजय राय ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के लिए केंद्र सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा, “यह एक दुखदाई घटना है. इसकी जिम्मेदारी सरकार की है. आपने सबको बुला तो लिया, लेकिन व्यवस्था कुछ भी नहीं है.” अजय राय कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.
इटावा में अजय राय ने कहा, “राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ हम सब 19 फरवरी को महाकुंभ जा रहें है. वहां हर-हर महादेव होगा.” महाकुंभ में स्नान के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. महाकुंभ के समापन में भी अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. यह 26 मार्च को समाप्त हो रहा है.
महाकुंभ मेला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार (15 फरवरी 2025) को शाम आठ बजे तक कुल 1.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया और 13 जनवरी के बाद से अभी तक कुल 52.83 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)