<p style="text-align: justify;">सर्दी का मौसम जाने की तैयारी कर रहा है और गर्मियां दस्तक देने को तैयार है. भारत के कई हिस्सों में भयंकर गर्मी पड़ती है. ऐसे में स्मार्टफोन जैसे किसी भी डिवाइस का गर्म होना बहुत आम है. हालांकि, बहुत गर्म होने पर फोन फट सकता है. इसलिए इसे एक सुरक्षित टेंपरेचर में रखना जरूरी है. आइए जानते हैं कि फोन का टेंपरेचर कितना होना चाहिए और अगर यह गर्म हो रहा है तो क्या करना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कितना होना चाहिए फोन का टेंपरेचर?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फोन कंपनियों का कहना है कि चार्ज करते समय या यूज करते समय इसके आसपास का तापमान 0-35 डिग्री के बीच होना चाहिए. कम टेंपरेचर भी फोन के लिए खतरनाक हो सकता है और ज्यादा टेंपरेचर इसे गर्म कर ब्लास्ट भी कर सकता है. इसलिए अगर आपका फोन ज्यादा गर्म हो रहा है तो इसे ठंडी जगह पर लाने का प्रयास करें. आजकल स्मार्टफोन ओवरहीट होने पर वॉर्निंग देने लगते हैं. ये फोन टेंपरेचर कम करने के लिए कई फीचर्स को अपने आप बंद भी कर देते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फोन ओवरहीट होने पर क्या करें?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सबसे पहले इसे गर्म चीजों से दूर रखें. अगर आप फोन चार्ज कर रहे हैं तो इसे तकिये के नीचे आदि स्थानों पर न रखें. इससे टेंपरेचर और बढ़ सकता है. फोन ओवरहीट होने पर इसे किसी फ्लैट, ठंडी और खुली जगह में छोड़ दें. कुछ देर में इसका टेंपरेचर कम हो जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फोन को बंद कर दें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर फोन ओवरहीट हो रहा है तो इसे कुछ देर के लिए बंद कर दें. बंद करने से इसे पार्ट्स काम नहीं करेंगे और उन्हें जल्दी ठंडा होने में मदद मिलेगी. अगर जरूरत न हो तो फोन को ज्यादा देर के लिए भी बंद रखा जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अनयूज्ड ऐप्स को कर दें बंद</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गेमिंग, ऑगमेंटेड रियलिटी फीचर्स और GPS नेविगेशन आदि को यूज करते हुए फोन का CPU बहुत मेहनत करता है. ऐसे में अगर आपको जरूरत न हो तो इन ऐप्स को फोर्स-क्लोज किया जा सकता है. कई बार यूज न करने पर भी ऐप्स बैकग्राउंड में चलती रहती है, जिससे CPU पर प्रेशर पड़ता है. फोर्स-क्लोज से इन ऐप्स को बंद किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चार्ज करते समय गर्म होने पर क्या करें?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आपका फोन चार्जिंग के समय गर्म हो रहा है तो इसे चार्जिंग से हटाकर इसका केस निकाल दें. साथ ही यह भी देख लें कि पावर केबल कहीं से कटी हुई या जली हुई तो नहीं है. खराब केबल फोन को गर्म कर सकती है. इसके अलावा हमेशा अच्छी क्वालिटी वाले चार्जर का इस्तेमाल करें. कई बार चार्जर कंपेटिबल न होने पर भी फोन चार्ज होते समय गर्म हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="टेलीकॉम कंपनियां कर रहीं मनमानी, नए प्लान लाने के बाद नहीं किया यह काम, ग्राहकों को नहीं मिल पाएगी राहत" href="http://abplive.com/technology/telecom-companies-has-not-submitted-their-voice-and-sms-plans-to-trai-for-review-2879920" target="_self">टेलीकॉम कंपनियां कर रहीं मनमानी, नए प्लान लाने के बाद नहीं किया यह काम, ग्राहकों को नहीं मिल पाएगी राहत</a></strong></p>
Source link
how to keep smartphone cool how to prevent smartphone from heating ideal temperature for smartphone Mobile smartphone smartphone care tips smartphone care tips for summer smartphone cooling hack smartphone overheating smartphone temperature summer tips for smartphone tech news in Hindi Tips and Tricks what should be the smartphone temperature टेक न्यूज इन हिंदी फोन को गर्म होने से कैसे रोकें फोन को ठंडा कैसे रखें स्मार्टफोन ओवरहीटिंग स्मार्टफोन का टेंपरेचर कितना होना चाहिए स्मार्टफोन केयर टिप्स स्मार्टफोन को ठंडा कैसे रखें स्मार्टफोन गर्म हो रहा है स्मार्टफोन टेंपरेचर