दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर गृह मंत्रालय में हाईलेवल मीटिंग हो रही है। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, CM रेखा गुप्ता, दिल्ली के गृहमंत्री आशीष सूद, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, IB चीफ समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं। इधर, दिल्ली विधानसभा सत्र के चौथे दिन आज स्वास्थ्य विभाग की CAG रिपोर्ट पेश होगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पब्लिक हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन से जुड़ी रिपोर्ट को सदन पटल में रखेंगी। इससे पहले CM रेखा गुप्ता ने 25 फरवरी को सदन में दिल्ली शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट में AAP की गलत शराब नीति की वजह से 2002 करोड़ रुपए नुकसान की बात सामने आई थी। इस बीच विधानसभा से सस्पेंड AAP विधायकों ने आज राष्ट्रपति से मिलने के लिए समय मांगा है। गुरुवार को AAP के 22 विधायकों ने 6 घंटे से ज्यादा विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। 25 फरवरी को LG के अभिभाषण के दौरान AAP विधायकों ने नारेबाजी की। इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने 22 विधायकों में से 21 को 3 मार्च तक निलंबित कर दिया था। इधर, दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा- शीशमहल की जांच होगी। पिछली सरकार की तरफ से फॉलोअप नहीं होने की वजह से कई प्रोजेक्ट्स की लागत दोगुनी हो गई है। हम 2000 करोड़ रुपए के शराब नीति घोटाले पर सदन में चर्चा करेंगे। विपक्ष के बगैर भाजपा ने डिप्टी स्पीकर चुना
गुरुवार को सत्र के तीसरे दिन विपक्ष के बगैर भाजपा ने 6 बार के विधायक मोहन सिंह बिष्ट को विधानसभा का डिप्टी स्पीकर चुना। CM रेखा गुप्ता ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसका समर्थन किया। बिष्ट मुस्तफाबाद से विधायक हैं। हालांकि, इससे पहले सदन में मौजूद एकमात्र AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने स्पीकर से कहा था कि हमारे साथियों को विधानसभा में बुला लीजिए। डिप्टी स्पीकर का चुनाव होना है तो उसमें विपक्ष का होना भी जरूरी है। 14 CAG रिपोर्ट्स पेश हो सकती हैं
24 फरवरी से शुरू हुआ दिल्ली विधानसभा सत्र पहले 27 फरवरी को खत्म होने वाला था। हालांकि, बाद में सत्र को 3 मार्च तक बढ़ाया गया है। इस दौरान विधानसभा में 14 कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ इंडिया (CAG) रिपोर्ट पेश हो सकती हैं। दिल्ली विधानसभा सत्र से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 24 फरवरी, पहला दिन: आतिशी बोलीं- CM दफ्तर से भगत सिंह-अंबेडकर की तस्वीरें हटाई गईं दिल्ली सीएम ऑफिस में बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरों पर भाजपा और AAP आमने-सामने आ गई है। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आरोप लगाया, ‘भाजपा के सत्ता में आते ही सीएम ऑफिस से बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटा दीं। इसके कुछ घंटे बाद ही भाजपा ने सीएम ऑफिस की एक तस्वीर जारी की। कहा कि AAP झूठ बोल रही है। सीएम ऑफिस में अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगी हैं। बस उनकी जगह बदली गई। इसे लेकर दिल्ली विधानसभा के सत्र के दौरान सोमवार को AAP ने हंगामा भी किया। पूरी खबर पढ़ें… 25 फरवरी, दूसरा दिन: CM ने CAG रिपोर्ट पेश की, AAP की शराब नीति से ₹2000 करोड़ का घाटा दिल्ली विधानसभा के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश की गई। दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने रिपोर्ट सदन में रखी। रिपोर्ट में कहा गया है कि नई शराब नीति से दिल्ली सरकार को 2002 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक लाइसेंस प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई। एक्सपर्ट पैनल ने पॉलिसी में कुछ बदलाव के सुझाव दिए थे, जिन्हें तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने नजरअंदाज कर दिया।इससे पहले सदन में विपक्षी पार्टी AAP ने CM हाउस में भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीरों के मुद्दे पर हंगामा किया। आतिशी समेत 21 AAP विधायकों को 3 मार्च तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया। पूरी खबर पढ़ें… 27 फरवरी, तीसरा दिन: निलंबन के खिलाफ AAP विधायकों का 6 घंटे प्रदर्शन, विपक्ष के बगैर मोहन बिष्ट डिप्टी स्पीकर चुने गए दिल्ली विधानसभा के बाहर गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के 22 विधायकों ने 6 घंटे से ज्यादा प्रदर्शन किया। ये सदन से निलंबन का विरोध कर रहे थे। दरअसल, 25 फरवरी को एलजी के अभिभाषण के दौरान AAP विधायकों ने नारेबाजी की। इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने 22 विधायकों में से 21 को 3 दिन के लिए निलंबित कर दिया था। नेता विपक्ष आतिशी ने कहा- देश के इतिहास में पहली बार विधायकों को विधानसभा जाने से रोका जा रहा है। आज का दिन लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन के रूप में जाना जाएगा। AAP ने यह मुद्दा राष्ट्रपति के सामने उठाने के लिए कल मिलने का समय मांगा है। पूरी खबर पढ़ें…
Related Posts
Add A Comment