प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात के नवसारी पहुंचे। यहां उन्होंने लखपति दीदियों से बात की। इसके बाद खुली जीप में हेलीपैड से करीब 700 मीटर का रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे और महिलाओं को संबोधित किया। कहा- मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति
अपने संबोधन में पीएम ने कहा- मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं। क्योंकि, मेरे जीवन के खाते में करोड़ों माताओं, बहनों और बेटियों का आशीर्वाद जमा है और ये आशीर्वाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इससे पहले मुझे महाकुंभ में मां गंगा का आशीर्वाद मिला है और आज महाकुंभ में मातृशक्ति का आशीर्वाद मिला है। लाखों मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी बर्बाद होने से बचाई
पीएम ने आगे कहा- अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में महिलाओं को सभी अधिकार मिल गए हैं। पहले वहां महिलाएं मूलभूत सुविधाओं से वंचित थीं। उनके साथ अन्याय हो रहा था, लेकिन पिछली सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं थी। हमने सरकार में आते ही सबसे पहले उन महिलाओं के लिए काम किया। इसके अलावा हमारी सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून बनाकर लाखों मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी बर्बाद होने से बचाई। मातृत्व अवकाश 26 हफ्ते का किया
पीएम ने कहा- चाहे सामाजिक क्षेत्र हो या खेल का मैदान, महिलाएं देश के हर क्षेत्र में मौजूद हैं। वर्ष 2014 के बाद से देश में महत्वपूर्ण पदों पर महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ी है। केंद्र सरकार में सबसे ज्यादा महिला मंत्री, 2019 में पहली बार हमारी संसद में 78 महिला सांसद चुनी गईं हैं। पहले कामकाजी महिलाओं को पहले सिर्फ 12 हफ्ते का मातृत्व अवकाश मिलता था, लेकिन हमारी सरकार ने इसे बढ़ाकर 26 हफ्ते कर दिया है। महिला पुलिसकर्मियों का सिक्योरिटी कवर
पीएम के इस मेगा इवेंट की खास बात ये है कि महिला दिवस के मौके पर केवल महिला पुलिसकर्मियों का सिक्योरिटी कवर तैनात किया गया है। ऐसा देश में पहली बार हो रहा है। 2,165 कांस्टेबल, 187 इंस्पेक्टर, 61 सब-इंस्पेक्टर, 19 डीएसपी, पांच डीएसपी, एक आईजी और एक एडीजी PM के हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सिक्योरिटी का जिम्मा संभाल रही हैं। मोदी ने महिला दिवस की बधाई दी, अपना सोशल अकाउंट वुमेन को सौंपा मोदी ने शनिवार को X पर पोस्ट किया- महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है। आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को उन महिलाओं द्वारा संभाला जाएगा जो अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं। यह पहली बार नहीं है जब महिला अचीवर्स पीएम के सोशल मीडिया अकाउंट को संभालेंगी। 2020 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को सात महिला अचीवर्स ने संभाला था। डेढ़ लाख लखपति दीदियों को सम्मानित करेंगे पीएम
वानसी-बोरसी में होने वाले ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में नवसारी, वलसाड और डांग जिले की डेढ़ लाख महिलाएं शामिल होंगी। इस मौके पर पीएम 10 लाभार्थियों से बातचीत करेंगे और पांच लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे। इस योजना के तहत गुजरात के विकास को प्रदर्शित करने वाली एक शॉर्ट मूवी भी दिखाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान पीएम अंत्योदय परिवारों की महिलाओं में आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए जी-सफल पहल का भी शुभारंभ करेंगे। लखपति दीदी योजना क्या है?
15 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना का जिक्र किया था। यह योजना आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि की महिलाओं को आगे लाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। लखपति दीदी योजना देश में महिलाओं के लिए चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूहों से संबंधित है। इन स्वयं सहायता समूहों में बैंकवाली दीदी, आंगनवाड़ी दीदी और दवावाली दीदी शामिल हैं। दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं पीएम पीएम मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। वे शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली के सिलवासा पहुंचे थे। यहां उन्होंने 450 बिस्तरों वाले नमो अस्पताल का उद्घाटन और 650 बिस्तरों की क्षमता वाले दूसरे चरण का शिलान्यास किया था। यहां से पीएम शाम को सूरत पहुंचे। सूरत में एयरपोर्ट से लिंबायत तक उनका करीब 3 किमी लंबा रोड शो हुआ। इसके बाद लिंबायत के नीलगिरी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। आज नवसारी में कार्यक्रम के बाद वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। ——————— पीएम के गुजरात दौरे की यह खबर भी पढ़ें… हमें गाली देने वालों को यह नहीं पता कि 32 लाख में कितने जीरो होते हैं सूरत की जनसभा में पीएम ने मुद्रा योजना को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- हमने मुद्रा योजना के तहत गरीबों को बिना किसी गारंटी के 32 लाख करोड़ रुपए दिए। जिन लोगों ने हमे गाली दी, उन्हें तो यह भी नहीं पता कि 32 लाख में कितने जीरे होते हैं। पूरी खबर पढ़ें…
Related Posts
Add A Comment