​​​​​​​पुणे रेप केस- आरोपी पर 1 लाख रुपए का इनाम:असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट सुपरिटेंडेंट और बस डिपो मैनेजर के खिलाफ जांच के आदेश

by Admin

पुणे के सरकारी स्वारगेट बस डिपो में 25 फरवरी को एक महिला के साथ रेप हुआ। 26 साल की महिला के साथ आरोपी ने बस में रेप किया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 13 टीमें बनाई हैं। उस पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। उधर, घटना के बाद महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर प्रताप सरनाइक ने असिस्टेंट ट्रांसपोर्ट सुपरिटेंडेंट और बस डिपो मैनेजर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर इन्हें सस्पेंड किया जाएगा। उन्होंने बस डिपो पर तैनात पुराने सुरक्षाकर्मियों को हटाने का भी निर्देश दिया। पुणे सिटी पुलिस ने कहा कि क्राइम ब्रांच यूनिट की 8 टीमें और स्वारगेट पुलिस स्टेशन की 5 टीमें आरोपी की तलाश कर रही हैं। टीमों को जिले से बाहर भी भेजा गया है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकनकर ने कहा- घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस ने शिकायत पर फौरन कार्रवाई की है। आरोपी दो-तीन दिनों में पकड़ा जाएगा। आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे की तस्वीर महिला घरों में काम करती है
पुलिस के मुताबिक 26 साल की महिला घरों में काम करती है। वह अपने गांव जाने के लिए बस में चढ़ी थी। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसे दीदी कहकर बुलाया। महिला ने उससे गांव जाने वाली बस के बारे में पूछा तो आरोपी उसे शिवशाही बस में ले गया। बस एक तरफ खड़ी थी, उसमें रोशनी नहीं थी। महिला ने बताया कि उसने झिझकते हुए युवक से पूछा- लाइट नहीं जल रही है। इस पर युवक ने उससे कहा कि अन्य यात्री सो रहे हैं, इसलिए अंधेरा है। जैसे ही वह बस में चढ़ी, आरोपी ने दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ रेप किया। घटना सुबह 5.45 से 6.30 बजे के बीच
पुणे पुलिस के मुताबिक घटना सुबह 5.45 से 6.30 बजे के बीच हुई। CCTV फुटेज में आरोपी महिला से बात करते दिखा है। फुटेज के आधार पर आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे की पहचान कर ली गई है। आरोपी का पहले से क्रिमिनल रिकॉर्ड है। फिलहाल वह फरार है। तलाश की जा रही है। शिवसेना का हंगामा, बसों में तोड़फोड़ की
घटना के विरोध में शिवसेना (UBT) के नेत बुधवार से स्वारगेट बस डिपो पर हिंसक प्रदर्शन किया। शिवसेना समर्थकों ने बस डिपो में तोड़फोड़ की। वे आरोपी की गिरफ्तारी और परिवाहन विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शिवसेना के अलावा NCP शरद पवार के समर्थकों ने भी स्वारगेट थाने पर प्रदर्शन किया। घटना पर नेताओं के बयान… महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल: राज्य की कानून-व्यवस्था CM देवेंद्र फडणवीस के हाथ में है। गृह मंत्रालय उन्हीं के जिम्मे है। यह बहुत ही परेशान करने वाला है कि राज्य की बस में एक युवती के साथ रेप हुआ। गृहमंत्री सिर्फ भ्रष्ट अधिकारियों की रक्षा में लगे हैं, और राज्य में महिलाओं की सुरक्षा का सवाल फिर से सामने आ गया है। शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत: यह घटना दिल्ली के ‘निर्भया कांड’ जैसा ही है। सरकार अभी भी चुप है। जिस व्यक्ति ने ‘लाडली बहना’ की जिम्मेदारी ली है, वह चुप है। पुणे के गार्जियन मिनिस्टर अजित पवार कहां हैं। पुणे सांस्कृतिक राजधानी है। वहां गुंडागर्दी हो रही है। सरकार क्या कर रही है? सरकार को जवाब देना चाहिए। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार: घटना शर्मनाक, निंदनीय और दर्दनाक है। पीड़ित को न्याय और हर संभव मदद देने के निर्देश महिला एवं बाल विकास मंत्री और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को दिए गए हैं। ………………………….. क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… प्रेमिका और परिवार के 4 लोगों की हत्या, मां गंभीर: आरोपी ने हथौड़े-चाकू से मारा, जहर खाकर थाने में सरेंडर; केरल की घटना केरल के तिरुवनंतपुरम के वेंजारामूडू में सोमवार शाम 23 साल के युवक ने 5 लोगों की हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी प्रेमिका, भाई, दादी, चाचा और चाची की चाकू-हथौड़ा से बेरहमी से हत्या की। इसके बाद आरोपी ने मां पर हमला कर उन्हें भी मारने की कोशिश की। पूरी खबर पढ़े…

You may also like

Leave a Comment