Tahawwur Rana Extradition: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की अमेरिका की यात्रा पर है. इस दौरान उन्होंने 14 फरवरी (भारतीय समायनुसार शुक्रवार सुबह) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर बड़ा ऐलान किया है.
उन्होंने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने भारत में न्याय का सामना करने के लिए 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं (तहव्वुर राणा) में से एक के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. वह न्याय का सामना करने के लिए भारत वापस जा रहा है.
#WATCH वाशिंगटन, डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा,” मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे प्रशासन ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के साजिशकर्ताओं में से एक (तहव्वुर राणा) और दुनिया के सबसे बुरे लोगों में से एक के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है, ताकि उसे भारत… pic.twitter.com/70nxzkrCVP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2025
कोर्ट ने भी दे दी थी मंजूरी
अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले 25 जनवरी 2024 को मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी. अदालत ने इस मामले में उसकी दोषसिद्धि के खिलाफ समीक्षा याचिका खारिज कर दी थी. गौरतलब है कि तहव्वुर राणा को 2009 में FBI ने गिरफ्तार किया था. पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक राणा 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में वांटेड है.
मुंबई हमले की चार्जशीट के मुताबिक राणा हमले के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली की मदद कर रहा था. वो ISI और लश्कर-ए-तैयबा का मेंबर है. तहव्वुर राणा इस समय लॉस एंजिल्स की जेल में बंद है.
प्रधानमंत्री मोदी ने की USA के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) माइकल वाल्ट्ज की भी मुलाकात हुई थी. इस बैठक के बाद PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “एनएसए माइकल वाल्ट्ज के साथ एक सार्थक बैठक हुई. वह हमेशा से भारत के अच्छे मित्र रहे हैं.” उन्होंने कहा, “रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं और इन मुद्दों पर हमारी शानदार चर्चा हुई. एआई (कृत्रिम मेधा), सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल संभावना है.’
इसके अलावा राष्ट्रपति के अतिथि गृह ब्लेयर हाउस पहुंचने के बाद मोदी ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की.मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘‘इस पद पर गबार्ड की नियुक्ति को लेकर उन्हें बधाई दी. भारत-अमेरिका मैत्री के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं.”