भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वार्ता करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर वाशिंगटन पहुंच चुके हैं. वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच द्विपक्षीय बैठक शुरू हो चुकी है. इस बीच खबर आ रही है कि यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात का लेकर बड़ी खबर सामने आई है.
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक सऊदी अरब में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात हो सकती है. एक दिन पहले बुधवार (12 फरवरी 2025) को ट्रंप और पतिन के बीच फोन पर बात हुई थी. पुतिन के साथ ट्रंप की लंबी बातचीत उनके दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद से उनकी पहली आधिकारिक बातचीत थी. ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से भी बात की थी. इसके बाद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत को बढ़ावा देगा और एक वार्ता दल नियुक्त कर रहा है जिसमें विदेश मंत्री मार्को रुबियो और केंद्रीय खुफिया एजेंसी के निदेशक जॉन रैटक्लिफ शामिल हैं.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)