PM Modi Donald Trump Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (14 फरवरी, 2025) को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे संबंध बहुत मजबूत हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अपना दोस्त बताया. वहीं पीएम मोदी ने दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने पर ट्रंप को बधाई दी.
ट्रंप ने पीएम मोदी से मुलाकात पर कहा, आगे शानदार व्यापार सौदे होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान व्यापार सौदे की उम्मीद है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के साथ बातचीत शुरू करते हुए कहा, “हम भारत और अमेरिका के लिए कुछ शानदार व्यापार सौदे करने जा रहे हैं.”
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत और अमेरिका की साझेदारी से मानवता को लाभ होगा. ट्रंप हमें मेक अमेरिका ग्रेट अगेन की याद दिलाते हैं, उसी तरह 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना 1.4 अरब भारतीयों की आकांक्षा और संकल्प है. हमारे मिलने का मतलब एक और एक 11 है जो मानवता के लिए मिलकर काम करेगा.’ ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शानदार काम कर रहे हैं, वह एक महान नेता हैं. भारत-अमेरिका हमेशा दोस्त बने रहेंगे.
‘ट्रंप ने पुराने दोस्त की तरह मेरा स्वागत किया’, बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं भारत के लोगों की ओर से आपको धन्यवाद देता हूं. भारत में मुझे तीसरी बार सरकार चलाने का जनादेश दिया गया है. हम समान ऊर्जा और उत्साह के साथ मिलकर काम करेंगे. ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना ‘दोस्त’ बताया. उन्होंने कहा, ‘भारत तेल और गैस खरीदेगा. हम व्यापार पर चर्चा करेंगे. आपको व्हाइट हाउस में वापस देखकर खुशी हुई.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘ट्रंप ने एक पुराने दोस्त की तरह मेरा स्वागत किया. उन्होंने मुझे नमस्ते ट्रंप और हाउडी मोदी की याद दिलाई.’
ये भी पढ़ें: ‘भारत लगाता है सबसे ज्यादा टैरिफ इसलिए आंख के बदले आंख की नीति’, ट्रंप ने कर दिया बड़ा ऐलान