नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का रूख अलग देखने को मिल रहा है। जहां उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ गर्मी हो रही है। तो वहीं, पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हालात खराब हो गए हैं। इस बीच दिल्ली-NCR में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 3 दिन तेज आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी दी है। IMD के मुताबिक इस दौरान तेज बारिश, बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने थंडरस्टॉर्म विद रेन यानी गरज-चमक के साथ बारिश की आशंकी जताई है ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। दिल्ली एनसीआर में अचानक बार-बार मौसम बदलने से लोगों में मॉनसून को लेकर चिंता बढ़ गई है। असम, अरुणाचल, सिक्किम, मणिपुर में IMD का अलर्टसबसे पहले बात करते हैं पूर्वोत्तर के राज्यों की, जहां बाढ़ और बारिश कहर बरपा रही है। असम, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में बाढ़ और लैंडस्लाइड की वजह से लोग परेशान हैं तो इस परेशानी से राज्य के लोगों को अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है जिसे देखते हुए NDRF,पुलिस, सेना समेत कई एजेंसी अलर्ट पर हैं। बता दें कि पूर्वोत्तर में अबतक मॉनसूनी आफत से 37 लोगों की जान जा चुकी है। राजस्थान में बिगड़ेगा मौसम का मिजाजवहीं दिल्ली से सटे राजस्थान में पानी का प्रलय दिखने लगा है। झुंझुनूं में तेज हवाओं के साथ आई मूसलाधार बारिश से निचले इलाके जलमग्न हो गए। सड़कें समंदर बन गई जिसमें कई गाड़ियां डूब गई। जोरदार बारिश के बाद कई घरों में पानी घुसने से जन जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि 5 जून तक राज्य के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव होगा। जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर और कोटा संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। आम जन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। UP में कैसा रहेगा मौसम का हालमौसम विभाग के अनुसार, 3 जून को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश की पूरी संभावना है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को बांदा, चित्रकूट, बलिया, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, कानपुर देहात और कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है।
तमिलनाडु: CB-CID ने करोड़ों के इरीडियम कॉपर घोटाले का किया पर्दाफाश, 6 लोग गिरफ्तार
चेन्नई। तमिलनाडु अपराध शाखा की सीआईडी विंग ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए करोड़ों रुपये के इरीडियम कॉपर घोटाले का पर्दाफाश किया है और इस संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने आरबीआई अधिकारी बनकर अपराध को अंजाम दिया था।सीबी-सीआईडी की मंगलवार को यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में तमिलनाडु के पांच और तेलंगाना का एक व्यक्ति शामिल है तथा उनके पास से कई आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गयी है। यह तमिलनाडु और पड़ोसी राज्यों में कुछ समूहों द्वारा अनधिकृत जमाराशि एकत्रित करके जनता को धोखा देने का मामला है, जिसमें दावा किया गया कि इरीडियम तांबे की बिक्री के लिए आरबीआई के माध्यम से केंद्र सरकार से कई हजार करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। वे यह कहकर भी ठगी कर रहे थे कि आरबीआई को सेवा शुल्क देना होगा और उक्त राशि जारी करने के लिए आरबीआई के उच्च अधिकारियों को कमीशन देना होगा। ये घोटालेबाज पीड़ितों को विश्वास दिलाने के लिए नकली आरबीआई बॉन्ड दिखाकर करोड़ों रुपये के रिटर्न का आश्वासन दे रहे थे। यह घोटाला तब सामने आया जब फरवरी 2024 में एक व्यक्ति द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक की “सचेत” वेबसाइट पर असंगठित निकायों द्वारा स्वीकार किए गए अनधिकृत जमा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी। इसके बाद, मई 2024 में आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक ए.जे. कैनेडी द्वारा चेन्नई पुलिस आयुक्त से शिकायत की गई और इसे सीबी-सीआईडी को भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच करने के बाद, सलेम ओसीयू सीबी-सीआईडी इकाई में धारा 419, 465, 468, 471, 420 आईपीसी और 66डी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के साथ पांच प्रतीक और नाम (अनुचित प्रयोग की रोकथाम) अधिनियम, 1950 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया और मार्च 2025 में जांच के लिए भेजा गया। जांच के दौरान, तमिलनाडु के तंजावुर जिले के नित्यानंदम और चंद्रा को गिरफ्तार किया गया और 28 मई को रिमांड पर लिया गया। आगे की जांच में चार और आरोपियों अंबुमणि निवासी धर्मपुरी, मुथुसामी निवासी सलेम, केशवन निवासी सलेम तथा गडी चर्ला किशोर कुमार निवासी तेलंगाना को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्हें हिरासत में भेज दिया गया। विज्ञप्ति में कहा गया कि आरोपियों के पास से सोने के रंग की धातु, कुछ जाली दस्तावेज, मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। पूछताछ से पता चला कि आरोपियों ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में कई लोगों को ठगा है। अब तक चेन्नई, तंजावुर, कोयंबटूर, सेलम, नमक्कल और धर्मपुरी के लगभग 20 पीड़ितों की पहचान की गई है और आरोपियों द्वारा सामूहिक रूप से उनसे 4.5 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। घोटालेबाजों ने जमाकर्ताओं के नाम पर आरबीआई के प्रतीक चिन्ह के साथ जाली क्रेडिट प्रमाण पत्र दिखाकर पीड़ितों को कथित रूप से गुप्त रूप से संचालित केंद्र सरकार की इरीडियम व्यापार योजना में पैसा निवेश करने के लिए प्रेरित किया।
मौसम बन रहा चुनौती, रिजर्व डे और आज… दोनों दिन हुई बारिश तो किसके हाथ लगेगी IPL 2025 की ट्रॉफी
RCB vs PBKS Final: आज, 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है। लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि बारिश इस महामुकाबले में खलल डाल सकती है। सवाल यह है कि अगर आज और रिजर्व डे (4 जून) को भी बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया, तो चैंपियन कौन होगा? अगर बारिश ने रोका खेल, तो कौन बनेगा विजेता? बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, यदि फाइनल मैच और रिजर्व डे दोनों पर खेल पूरा नहीं हो पाता, तो लीग चरण की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। इस स्थिति में पंजाब किंग्स, जिन्होंने आईपीएल 2025 के लीग स्टेज में पहला स्थान हासिल किया था, ट्रॉफी की हकदार होगी। यह पंजाब किंग्स के लिए उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम होगा, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जो अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है, के लिए यह निराशाजनक हो सकता है। बारिश: फाइनल की सबसे बड़ी चुनौती नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बीसीसीआई ने 4 जून को रिजर्व डे रखा है, ताकि बारिश के कारण रुके मैच को अगले दिन पूरा किया जा सके। मौसम रिपोर्ट के अनुसार, 3 जून की शाम को अहमदाबाद में बारिश की 51% संभावना है, जो मैच शुरू होने (7:30 बजे) तक घटकर 2-5% रह सकती है। फिर भी, अगर दोनों दिन बारिश के कारण खेल संभव नहीं हुआ, तो पंजाब किंग्स को चैंपियन घोषित किया जाएगा। मुकाबले का समय और प्रसारण
भारत का रक्षा कवच और होगा मजबूत, रूस 2026 तक भेज देगा S-400 एयर डिफेंस सिस्टम
नई दिल्ली: रूस 2025-2026 तक भारत को एस-400 वायु रक्षा प्रणाली की बाकी इकाइयां देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत में रूसी दूतावास के उप प्रमुख रोमन बाबुश्किन ने सोमवार को यह जानकारी दी। बाबुश्किन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके जवाब में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़े सैन्य संघर्ष में एस-400 मिसाइल प्रणाली ने “बेहद प्रभावी ढंग से” काम किया। बाबुश्किन ने वायु रक्षा और ड्रोन रोधी प्रणालियों के क्षेत्र में भारत के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के संकेत भी दिए। उन्होंने कहा, “हमने सुना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष के दौरान एस-400 ने बहुत ही प्रभावी ढंग से काम किया। हमारे बीच सहयोग का एक लंबा इतिहास रहा है। यूरोप और यहां की स्थिति के मद्देनजर, हम महसूस कर रहे हैं कि वायु रक्षा प्रणाली सामान्य रूप से रक्षा तैयारी में हमारी साझेदारी के सबसे आशाजनक पहलुओं में से एक है।” बाबुश्किन ने इस बात की पुष्टि की कि बाकी दो एस-400 इकाइयों के लिए अनुबंध प्रगति पर है और इनकी आपूर्ति सार्वजनिक रूप से घोषित समयसीमा के अनुरूप 2025-26 तक पूरी होने की उम्मीद है। भारत ने 2018 में रूस के साथ एस-400 ट्रायम्फ मिसाइल प्रणाली के पांच स्क्वाड्रन के लिए 5.43 अरब अमेरिकी डॉलर का सौदा किया था। यह एक अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणाली है, जो लंबी दूरी पर कई हवाई खतरों से निपटने में सक्षम है। तीन स्क्वाड्रन की आपूर्ति पहले ही की जा चुकी है। रक्षा सहयोग के संभावित विस्तार को लेकर बाबुश्किन ने आगे बातचीत की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा, “हम वायु रक्षा प्रणालियों पर वार्ता को आगे बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए इस साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं।” बाबुश्किन ने मौजूदा वैश्विक सुरक्षा परिवेश में इस तरह के सहयोग के रणनीतिक महत्व पर प्रकाश डाला। ड्रोन के बढ़ते खतरे का जिक्र करते हुए, खास तौर पर भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान उनके व्यापक इस्तेमाल के मद्देनजर, बाबुश्किन ने ऐसी चुनौतियों का मुकाबला करने में रूस के अनुभव को रेखांकित किया। बाबुश्किन ने कहा, “हम कई वर्षों से इस खतरे का सामना कर रहे हैं और मुझे लगता है कि हमारी प्रणालियों का लगातार आधुनिकीकरण किया जा रहा है। मुझे लगता है कि यह दोनों पक्षों के साझा हित में होगा कि इस खतरे का मुकाबला कैसे किया जाए और कुछ अन्य सहयोग कायम किए जाएं।” उन्होंने कहा कि ड्रोन रोधी प्रणालियां पहले से जारी भारत-रूस रक्षा वार्ता में शामिल हैं। बाबुश्किन ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की संभावित भारत यात्रा के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “सटीक तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन यह किसी भी समय हो सकती है। हम इसके (यात्रा के) इसी महीने होने की उम्मीद कर रहे हैं।”
आज का राशिफल 3 जून 2025 : सिंह राशि के लोगों के लिए आज मंगलवार का दिन मंगलकारी रहेगा…
मेष राशिमेष राशि के जातकों के लिए आज चंद्रमा और केतु की युति अनुकूल नहीं है। ऐसे में आज आपकी सेहत कुछ नरम रह सकती है। आपका कोई काम आज अटक सकता है जिससे आपको आज मानसिक तनाव और परेशानी होने वाली है। कोई सरकारी क्षेत्र का काम है तो आज संयम और समझदारी से काम लेना होगा नहीं तो काम पूरा होना कठिन होगा। आर्थिक मामलों में आज कुछ अनचाहे और गैर जरूरी खर्च भी होंगे। आपको आज दोस्तों और सहकर्मियों से तालमेल बनाकर रखना चाहिए इससे आपको उनसे सहयोग मिलेगा और आपकी किसी समस्या का समाधान भी निकलेगा। वृषभ राशिवृषभ राशि में आज का सूर्य बुध की युति का फायदा वृषभ राशि के जातकों को विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त होगा। आपको आज कारोबार व्यापार में खूब लाभ मिलेगा। आपकी कमाई में वृद्धि होने से मन प्रसन्न होगा। फैमिली से भी आपको आज पूरा सहयोग और सपोर्ट मिलेगा विशेष तौर पर पिता से आपको आज सहयोग प्राप्त हो रहा है। आपके लिए आज विदेश भी लाभ का संयोग बन रहा है। तकनीकी क्षेत्र मे काम करने वाले जातक विशेष रूप से लाभान्वित होंगे। सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। और घर के लिए जरूरी वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। मिथुन राशिमिथुन राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि, आपको आज अपने कामकाज में समझदारी और धैर्य से काम लेना होगा। आपको आज अपना अटका हुआ काम पूरा करना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके सहयोगियों और सहकर्मियों को आपसे मदद की जरूरत होगी। आप आज आर्थिक मामलों में संयम और समझदारी से काम लें, कुछ अनचाहे खर्च भी होंगे। कुछं पेंडिंग बिल भी आपको आज निपटाने होंगे। आपको आज किसी धार्मिक और सामाजिक कार्य में भाग लेने का मौक मिलेगा। आप आज घर की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कुछ योजना बना सकते हैं और इस पर धन भी खर्च करेंगे। जीवनसाथी से प्रेम और सहयोग प्राप्त होगा। कर्क राशिकर्क राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपकी राशि से आज चंद्रमा का गोचर दूसरे भाव में होना आपके लिए लाभदायक होगा। आप आज अप्रत्याशित रूप से धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आपको आज रुका हुआ धन मिल सकता है। आपका कोई काम अटका हुआ है तो आज वह पूरा हो सकता है। फैमिली लाइफ में भी आज आप सुख और सहयोग पाएंगे। आपके प्रभाव और सम्मान में आज वृद्धि होगी। कानूनी मामलों में आज आपको सफलता मिलने वाली है। आपका कोई सोचा हुआ काम भी आज पूरा हो सकता है। सिंह राशिसिंह राशि के लोगों के लिए आज मंगलवार का दिन मंगलकारी रहेगा। आप धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, लेकिन आपको दूसरों की मदद बहुत सोच-समझकर करनी चाहिए, नहीं तो लोग आपके दया भाव को आपकी कमजोरी मानकर फायदा उठा सकते हैं। आप आज तकनीकी काम में लाभ पाएंगे। आप कुछ परंपरा से हटकर भी काम कर सकते हैं। आपको आज नया करने और सीखने का भी पूरा मौका मिलेगा। बिजनेस करने वाले जातकों की आज अच्छी कमाई होगी। कन्या राशिकन्या राशि के लोगों के लिए आज का दिन खर्चीला रहेगा। आपको आज अपने कुछ पेंडिंग बिल को चुकाना होगा। साथ ही आज कुछ अप्रत्याशित खर्च भी होंगे। सेहत के मामले में आपको आज अपना ध्यान रखना चाहिए। आप आज सामाजिक कार्यों में भाग ले सकते हैं अथवा सामाजिक कार्यों में भाग लेने का आज संयोग बन सकता है। शिक्षा के मामले में आज छात्रों का प्रदर्शन बेहतर होगा। लव लाइफ में प्रेमी से मतभेद चल रहा है तो आज आपके बीच के गिले शिकवे दूर होंगे। आपका आज सरकारी क्षेत्र से संबंधित काम पूरा हो सकता है। खानपान भी आज आपकी रुचि के अनुसार होगा। तुला राशितुला राशि के जातकों के लिए आज मंगलवार का दिन शुक्र की शुभ दृष्टि से अनुकूल रहेगा। आपको आज कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और अधिकारियों से सहयोग मिलेगा। आपको आज पारिवारिक जिम्मेदारियों को लेकर यात्रा करनी पड़ सकती है और आपको आज धन भी खर्च करना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष के संबंधियों से आपको आज सहयोग मिलेगा। आपको आज बिजनेस में भी लाभ मिलने वाला है। जो लोग रेडीमेड वस्त्र और फैशन से संबंधित वस्तुओं का काम करते है आज उनको विशेष रूप से लाभ मिलेगा। आप आज अपनी रचनात्मक और व्यवहारिक क्षमता का भी लाभ ले पाएंगे। वृश्चिक राशिआज मंगलवार का दिन मंगल की वृश्चिक राशि वालों के लिए लाभदायक और सुखद रहने वाला है। आपको आज राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में लाभ मिलने वाला है। आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और आपकी कोई महत्वाकांक्षा भी पूरी होगी। आप आज परिवार के साथ मनोरंजक समय बिताएंगे। अगर यात्रा पर जा रहे हैं तो आपको आज रोमांचक यात्रा का आनंद मिलने वाला है। आपको आ पिता और चाचा से भी लाभ और सहयोग प्राप्त होगा। आप आज किसी बचत योजना में धन का निवेश कर सकते हैं। धनु राशिआज मंगलवार का दिन धनु राशि के लोगों के लिए गुरु की शुभ दृष्टि से शुभ रहने वाला है। पारिवारिक जीवन आज सुखमय रहने वाला है। आपको आज किसी मित्र या परिचित से सहयोग मिलेगा। आपकी आर्थिक उलझन और समस्या का भी निदान हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को आज करियर में कोई बड़ा मौका मिल सकता है। लेकिन आपको आज आर्थिक लेनदेन के मामले में सतर्क रहने की जरूरत है। आपका कोई सोचा हुआ काम आज पूरा हो सकता है। आज खानपान से संबंधित वस्तुओं का कारोबार करने वाले जातकों को बड़ा लाभ मिल सकता है। आपको आज प्रबंधन क्षमता और वाणिज्य संबंधित काम में भाग्य का विशेष रूप से साथ मिलेगा। मकर राशिमकर राशि के जातकों के लिए आज सितारे बता रहे हैं कि, आज का दिन आपके यश और प्रभाव में वृद्धि करने वाला रहेगा। आपको आज जीवनसाथी से कोई गिफ्ट मिल सकता है। आपकी फैमिली लाइफ में आज आपसी प्रेम और सहयोग बना रहेगा। आपका कारोबार आज अनुकूल रहेगा और आपको आज कामकाज के सिलसिले में यात्रा का मौका मिल सकता है। आज आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने का भी प्लान कर सकते हैं। जो जातक बिजली के उपकरण से संबंधित काम करते हैं आज उनकी कमाई में वृद्धि होगी। आपको आज लाभ का अप्रत्याशित मौका भी मिल सकता है। कुंभ