Jeet-Diva Shah Welcome Dinner : गौतम अडानी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत ने 7 फरवरी को अहमदाबाद में दिवा जैमिन शाह के साथ शादी के बंधन में बंध (Jeet-Diva Shah Wedding) गए हैं. बेहद सिंपल और चमक-धमक से दूर इस शादी में कई रस्में काफी साधारण तरीके से निभाई गईं.
इनमें भारतीय विरासत और संस्कृति की झलक देखने को मिली. इस शादी में अडानी फैमिली और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए. साधारण होते हुए भी यह शादी काफी चर्चा में है. इससे भी ज्यादा चर्चा शादी के पहले दिन आयोजित वेलकम डिनर की है, जिसकी थीम ‘देवलोक: देवताओं का पर्व’ थी.
यह भी पढ़ें : क्या Mpox सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
जीत अडानी-दिवा शाह का वेलकम डिनर
भारत की समृद्ध मंदिर संस्कृति से प्रेरित होकर अडानी ने शादी के पहले दिन बेटे-बहू के लिए वेलकम डिनर पार्टी रखी. जिसकी थीम ‘देवलोक: देवताओं का पर्व’ थी. इसमें खास तरह के इंतजाम किए गए थे. मेहमानों को ऐसे डिशेज परोसे गए जो भारत के सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों के पवित्र प्रसाद में मिलते हैं. इस पूरे प्रोग्राम की जिम्मेदारी लक्ज़री डिज़ाइन स्टूडियो थ्री एंटरटेनमेंट की को-फाउंडर सान्या शर्मा ने निभाई. उन्होंने बताया कि अडानी फैमिली इस जश्न की शुरुआत देश की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को समर्पित करने के साथ करना चाहते थे.
यह भी पढ़ें: क्या होता है पोस्टपार्टम डिप्रेशन, जानें प्रेग्नेंसी के बाद कैसे मिलता है इससे छुटकारा
वेलकम डिन में क्या खास
इस रात्रिभोज में 300 मेहमानों के लिए तीन कोर्स में अलग-अलग प्रसाद की व्यवस्था की गई थी. बनारस के विश्वनाथ से मखाना खीर, मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर से मलइयो, पुरी के जगन्नाथ मंदिर से चेना पोडा और कोलकाता के कालीघाट मंदिर से नोलेन गुड़ संदेश आया था. इसके अलावा सिद्धिविनायक का मोदक और सबरीमाला का पाल पायसम भी इस दावत में शामिल था.
अडानी की स्पेशल दावत
एक इंटरव्यू में सान्या शर्मा ने बताया कि पूरा माहौल बेहतरीन था. उस जगह को मंदिर की तरह सजाया गया था.उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम में प्रसाद स्टाल लगाए गए थे. प्राचीन पेड़ों से सजावट की गई थी और उस पर लाइटिंग कमाल की थी. लाल और नारंगी फूल खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे. पूरी जगह ही पवित्र और बिल्कुल शांत सी लग रही थी.
यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी