PM Modi US Visit ISRO : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर संयुक्त राज्य अमेरिका गए हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करने वाले हैं. डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यह उनकी पहली मुलाकात होगी.
इस मुलाकात के तहत नई दिल्ली राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ चेतावनियों और अप्रवासियों के डिपोर्टेशन के बीच एक नया रास्ता तलाशने की कोशिश कर रहा है. ऐसे तनावपूर्ण माहौल को शांत करने के लिए एक बार फिर स्पेस कूटनीति की ओर देखा जा रहा है.
भारतीय स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) और अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) की नजरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस महत्वपूर्ण मुलाकात पर टिकी होगी, जो दोनों देशों के बीच संबंध को मजबूती से जोड़ सकता है.
दोनों देशों के संबंध बेहतर बनाने में ISRO और NASA की भूमिका अहम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछली अमेरिकी यात्रा और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बातचीत के दौरान संबंधों को बेहतर बनाने में भारत की स्पेस एजेंसी इसरो और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की प्रमुख रही है. 2023 में अमेरिकी की यात्रा के दौरान भारत ने मॉर्डन-डे लूनर रेस का हिस्सा बनने के लिए नासा के साथ आर्टेमिस अकॉर्ड्स पर साइन किया था.
चंद्रयान-3 की सफलता ने इसरो को सफल एजेंसी के रूप में किया स्थापित
इस प्रोग्राम का उद्देश्य अपोलो मिशन के खत्म होने के 50 साल से ज्यादा समय बीतने के बाद लूनर ऑर्बिट में स्थायी मौजूदगी बनाना है. यह समझौता भारत के चंद्रयान-3 के लॉन्च करने की योजना के बाद किया गया था. जिसके दो साल बाद भारत ने चांद के सबसे दक्षिणी भाग में स्पेसक्राफ्ट और रोवर को लैंड कराया. चंद्रयान-3 की इस उपलब्धि ने भारत की स्थिति को दुनिया के सामने मजबूत कर दिया. इसके अलावा इस सफलता ने इसरो को सबसे सफल और इकोनॉमिकल स्पेस एजेंसी के तौर पर स्थापित किया है.
मोदी-ट्रंप के मुलाकात पर इसरो की नजर
भारतीय स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुलाकात पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. इसरो इस मीटिंग को काफी महत्वपूर्ण मान रहा है. ट्रंप 2.0 में एलन मस्क की उपस्थिति से इसरो के लूनर एक्सप्लोरेशन से लेकर मंगल ग्रह पर जाने के प्रयास को बढ़ावा मिल सकता है.
यह भी पढ़ेंः ट्रंप से मिलेंगे पीएम मोदी, 36 घंटों की अमेरिकी यात्रा का पूरा शेड्यूल यहां देखें