PM Modi Vivek Ramaswamy: अमेरिका के दो दिनों के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (13 फरवरी, 2025) को भारतीय मूल के बिजनेसमैन विवेक राधास्वामी से मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने ब्लेयर हाउस में टेस्ला के मालिक एलन मस्क से भी मिले. पीएम मोदी की ये मुलाकात राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होने वाली द्विपक्षीय मीटिंग से पहले हुई.
विवेक राधास्वामी के साथ पीएम मोदी की मुलाकात के दौरान अमेरिका में भारतीय दूत विनय मोहन क्वात्रा और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. रामास्वामी ने शुरू में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में हिस्सा लिया था, लेकिन बाद में वो पीछे हट गए और डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था.
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से भी मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की और उन्हें भारत का बहुत अच्छा दोस्त बताया. पीएम ने कहा, “वे हमेशा से भारत के महान मित्र रहे हैं. रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका संबंधों के महत्वपूर्ण पहलू हैं और इन मुद्दों पर हमारी शानदार चर्चा हुई. एआई, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में सहयोग की प्रबल संभावना है.”
एलन मस्क से भी हुई पीएम मोदी की मुलाकात
बाद में उन्होंने एलन मस्क से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान एलन मस्क के बच्चे भी उनके साथ ब्लेयर हाउस में थे. मुलाकात के समय की सामने आई तस्वीरों में मस्क के बच्चे ध्यान से बैठे हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि उनके पिता भारतीय प्रधानमंत्री से बात कर रहे थे. टेस्ला के सीईओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक गिफ्ट भी दिया.
पीएम मोदी ने कहा, “वाशिंगटन डीसी में एलन मस्क के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें अंतरिक्ष, गतिशीलता, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे मुद्दे शामिल हैं, जिनके बारे में वह भावुक हैं. मैंने सुधार और ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में बात की.”
ये भी पढ़ें: PM मोदी के साथ मीटिंग से पहले ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किया, भारत पर बड़ा बयान