राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के हालिया बयान पर तीखा जवाब दिया है. उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि वित्त मंत्री तकनीकी बातों में उलझाकर आम लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने मध्यम वर्ग के टैक्स सिस्टम को लेकर सरकार पर सवाल उठाए.
क्या कहा राघव चड्ढा ने?
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की वार्षिक आय 12 लाख रुपये तक है, तो उसे टैक्स छूट (rebate) मिलती है, लेकिन यह पूरी तरह टैक्स माफी (Exemption) नहीं है. इसका मतलब यह है कि अगर किसी की आय 12 लाख रुपये से एक रुपया भी ज्यादा हो जाती है, तो टैक्स पूरी आय पर लगेगा, न कि केवल अतिरिक्त आय पर. उन्होंने एक उदाहरण देकर समझाया कि यदि किसी व्यक्ति की सालाना कमाई 12.76 लाख रुपये है, तो टैक्स केवल 76,000 रुपये पर नहीं, बल्कि पूरे 12.76 लाख रुपये पर लगेगा. उन्होंने इसे अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि यह सरकार आम जनता को भ्रमित कर रही है.
वित्त मंत्री पर लगाया गुमराह करने का आरोप
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि सरकार इस तरह की बातें करके आम लोगों को गलत जानकारी दे रही है. उन्होंने वित्त मंत्री से आग्रह किया कि वह अगली बार जब इस विषय पर बात करें, तो तथ्यों को सही तरीके से प्रस्तुत करें और निजी हमलों से बचें. बजट 2024 के बाद से टैक्स सिस्टम पर लगातार बहस चल रही है.
सरकार ने नए टैक्स रिजीम में 7 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट दी है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इससे मध्यम वर्ग को कोई खास फायदा नहीं हो रहा है. विपक्षी दल लगातार यह मुद्दा उठा रहे हैं कि सरकार की नीतियां आम जनता के खिलाफ जा रही हैं.
ये भी पढ़ें : सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने के लिए गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से मांगी मंजूरी, जानें क्यों भेजी रिक्वेस्ट