Ravindra Negi On CM Face: दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा से जीत दर्ज करने वाले भाजपा नेता रविंद्र सिंह नेगी ने बड़ा बयान दे दिया है. आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा को हराने वाले भाजपा नेता रवि नेगी ने AAP नेता और सिविल सर्विसेज के कोच कहा कि अवध ओझा शिक्षा को बेचते थे. अब वह दोबारा शिक्षा को बेचेंगे. उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसमें लोगों का भला हो. अवध ओझा मोटा मोटी फीस वसूलते हैं. शिक्षा का व्यापार कर रहे हैं. यही नहीं दिल्ली के सीएम कौन होगा, ये भी बताया है.
न्यूज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा नेता रविंद्र सिंह नेगी ने कहा, “अवध ओझा अपनी दुकान चलाते थे, अपना बाजार चलाते थे, शिक्षा को बेचते थे. अब वह दोबारा शिक्षा को बेचेंगे. उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसमें लोगों का भला हो. चुनाव के दौरान मैंने पूछा था कि ऐसे दो आईएस गिनवा दीजिए, जिनकी आपने फीस न ली हो. आप तो छह से आठ लाख रुपये की मोटी मोटी फीस वसूलते हैं. अब मुझे लग रहा है कि वह दोबारा अपने शिक्षा के व्यापार में चले जाएंगे.
‘मैं हिंदू की बात नहीं करूंगा तो मेरा जीवन व्यर्थ है’
भाजपा विधायक रविंद्र नेगी ने कहा कि, “मैं हिंदू कुल में पैदा हुआ हूं, ये मेरा ही सौभाग्य है और मैं हिंदू की अगर बात नहीं करूंगा तो मेरा जीवन बेकार है. मुझे हिंदू की रक्षा तो करनी है. 5 साल पहले मैं चुनाव हारा और चुनाव हारने के बाद मैं लगातार लोगों के बीच में रहा, लोगों के दुख सुख में खड़े रहा. उसी का परिणाम है कि मुझे लोगों ने खुलकर आशीर्वाद दिया. पिछली बार में 2800 वोटों से हारा, लेकिन इस बार मार्जिन 28 हजार में ले गया. पांच सालों में हमने जो काम किया, ये उसी की जीत थी.”
‘2 करोड़ की गाड़ी में आते हैं लोग, कांग्रेस नेता भी महल में रहते हैं’
भाजपा नेता ने कहा, “ये चुनाव लोकल वर्सेस बाहरी था. लोगों को लग रहा था रवि नेगी 50 गज के मकान में रहता है. हमारे जैसा दिखता है, हमारे जैसा पानी पीता है. लोगों को अपना जैसा नजर आ रहा था, लेकिन ये लोग 2 करोड़ की बड़ी गाड़ी से आते थे. कांग्रेस के अनिल चौधरी भी महल में रहते हैं. उनका भी बड़ा मकान है. इसलिए लोगों ने भाजपा को वोट दिया. पूर्वी दिल्ली में सबसे बड़ी जीत मेरी हुई और पूरी दिल्ली में मैं टॉप पांच में हूं. ये जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से हुई है. उन्होंने दिल्ली में सेवाएं की. महिलाओं को खासकर उन्होंने आपदा हटाने के लिए बोला और जनता ने उनकी बात मानी है.”
‘CM के लिए भाजपा के पास बड़े बड़े चेहरे’
रविंद्र नेगी से जब ये पूछा गया कि उनका नाम सीएम चेहरे के लिए लिया जा रहा है, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “हम विधायक बन गए यही बहुत बड़ी बात है. पीएम मोदी ने हम जैसे गरीब मध्यम वर्द के परिवार को विधानसभा में जाने का मौका दिया और एक बार नहीं दो बार पिछली बार भी मुझे टिकट दिया, मैं हार गया था. रही बात सीएम चेहरे की तो भाजपा के पास और भी बड़े बड़े चेहरे हैं. हमारी विधायक दल की बैठक होगी उस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह, जेपी नड्डा, जिसको नियुक्त करेंगे उसको हम सर्वसम्मति से सीएम मान लेंगे.”
48 MLA में से जल्द ही कोई आपके सामने आएगा
रविंद्र नेगी ने कहा, “सीएम के लिए हमारा दूर-दूर तक कोई नाम नहीं है. विधायक बनना ही बड़ा सौभाग्य है. हमारी पीढ़ी हमारे पूर्वजों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि हम विधायक बनेंगे. विधायक रहते हम जनता-जनता के लिए भला करेंगे. सीएम के लिए 48 चेहरे हैं. बड़े-बड़े दिग्गज है, जिसे पार्टी सीएम बनाएगी. 48 में से जल्द ही कोई आपके सामने आएगा. ऐसा बनेगा जो दिल्ली को संभाल के चलेगा.”
‘हेल्थ सेक्टर में भी होंगे बदलाव’
बीजेपी नेता ने कहा, “पुरानी सरकारों ने अपनी चीजें थोप रखी थीं. मोहल्ला किलनिक के नाम से एक हल्ला किलनिक बना रखी थी. वो इसलिए क्योंकि कोरोना में लोगों को वहां से कोई दवाई नहीं मिली. मोहल्ला क्लीनिक में ताले लगे थे. बंंद पड़ी डिस्पेंसरी खुलेगी और स्वास्थ्य पर भी काम होगा.
‘हमें बंगले से कोई लेना देना नहीं’
नेगी बोले, “जमीनी आदमी हूं और मेहनत कर करके जमीन से निकला हुआ हूं. हमें बंगले से कोई लेना देना नहीं है. जनता के बीच में रहना चाहिए, संघर्ष करना चाहिए और जहां तक रही मकान कोठी ये कुछ सब चीजें यही रह जाती है. लोग व्यक्ति का काम, सम्मान और स्वभाव याद रखते हैं. बहुत से लोगों के पास बहुत पैसा है पर उनका नाम लेने वाला कोई नहीं.