छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल और बेटे चैतन्य के घर पर ED ने छापेमारी की है। उनके भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर आज (सोमवार) सुबह चार गाड़ियों में टीम पहुंची। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों समेत 14 जगहों पर छापे पड़े हैं। ED के मुताबिक, शराब घोटाला मामले में कार्रवाई की गई है। 21 सौ करोड़ के शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को भी लाभ पहुंचाया गया है। चैतन्य के करीबी और सहयोगी लक्ष्मीनारायण बंसल और पप्पू बंसल के ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा भिलाई के नेहरू नगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान के यहां भी ED की कार्रवाई चल रही है। पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास इस छापे के बाद भूपेश बघेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया है कि, सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब कोर्ट में बर्खास्त कर दिया गया तो ED के मेहमानों ने पूर्व CM के घर पर दबिश दी है। इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, भाजपा के इशारे पर ED कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर पहुंची है। ना डरे हैं, ना डरेंगे- पवन खेड़ा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि, आज जब संसद का सत्र शुरू हो रहा है, चारों तरफ से घिरी हुई भाजपा ने हेडलाइन बदलने के लिए, देश का ध्यान टैरिफ, गिरती हुई अर्थव्यवस्था, वोटर्स लिस्ट फ्रॉड से भटकाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर पर ED की रेड करवा दी। भाजपा को समझ लेना चाहिए कि वह ना कांग्रेस को रोक पाएगी, ना हमारे किसी भी नेता को। ना डरे हैं, ना डरेंगे। विपक्ष के नेताओं को डराने का प्रयास- सचिन पायलट छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, भूपेश बघेल के यहां ED का छापा केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध को उजागर करता है। भाजपा ED, CBI जैसी एजेंसियों को विपक्ष के नेताओं को डराने और दबाने के लिए इस्तेमाल कर रही है। ईडी की दबिश, भाजपा की हताशा- दीपक बैज इस कार्रवाई पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है। 7 साल पुराने झूठे केस को कोर्ट ने खारिज कर दिया, लेकिन दुर्भावना से ईडी को मोहरा बना दिया गया।
आज सुबह ईडी की टीम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर पहुंची। ये जांच है या राजनीतिक प्रतिशोध? अगर भाजपा य सोच रही है कि कांग्रेस को डराया रोका जा सकता है तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल है। कांग्रेस न झुकी है न झुकेगी। अब हर षड्यंत्र का जवाब और भी दमदार होगा। पंजाब में भूपेश की धमक से भाजपा डरी- विनोद वर्मा पूर्व सीएम के सलाहकार रहे कांग्रेस नेता विनोद वर्मा ने कहा कि, भाजपा ने कांग्रेस के नेताओं को चुप कराने केंद्रीय जांच एंजेसियों को माध्यम बनाया है। राहुल गांधी के साथ भाजपा के खिलाफ आवाज उठाने वाले कांग्रेस नेता, कार्यकर्ताओं को चुप कराने के लिए एजेंसियों को सहारा लिया जा रहा है। भाजपा भूपेश बघेल के खिलाफ पिछले तीन साल से पड़ी हैं। उसी की ये एक और कड़ी है। भूपेश बघेल पंजाब के प्रभारी बनाए गए हैं। वहां उनका जिस तरह स्वागत हुआ है, उनकी धमक से भाजपा डरी हुई है। सरकार के खिलाफ बोलने वालों के घर पहुंच रही एजेंसियां- अमरजीत भगत भूपेश बघेल पर ईडी छापे को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, जो सरकार के खिलाफ बोलता है, उसके घर एजेंसियां पहुंच जा रही हैं। भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की आवाज हैं। छापों से उन्हें डराया नहीं जा सकता। भाजपा के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी कांग्रेस- देवेंद्र यादव 7 साल पुराने सीडी कांड मामले में भूपेश बघेल निर्दोष साबित हो चुके हैं, कोर्ट ने सीबीआई को फटकार भी लगाई है, कि उनके ऊपर कोई केस नहीं बनता है। इससे चिढ़कर बीजेपी ने ध्यान भटकाने के लिए ईडी को भेजा है। कांग्रेस पार्टी भाजपा के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी। भूपेश के कार्यकाल में बड़े घोटाले हुए- अरूण साव डिप्टी सीएम अरूण साव ने कहा कि, इस बात से कोई कैसे इनकार कर सकता है कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में बड़े घोटाले हुए हैं? ईडी की कार्रवाई लंबे समय से चल रही है। ऐसा नहीं है कि आज अचानक कोई कार्रवाई की गई है। जांच के दौरान उन्हें कुछ तथ्य और संदेह मिले होंगे और उसके आधार पर ईडी ने यह कार्रवाई की है। अगर आपकी कोई भूमिका नहीं है, तो डरने या घबराने की कोई बात नहीं होनी चाहिए। भूपेश के घर के बाहर समर्थकों की भीड़, कार्रवाई का विरोध भिलाई के पदुमनगर स्थित भूपेश बघेल के घर के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद हैं। ये सभी ED की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुताबिक प्रदेश के गृहमंत्री सवालों से घिरे हुए हैं, विधानसभा में सवालों का कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए भूपेश बघेल के खिलाफ ED का दुरुपयोग कर रहे हैं। अब समझिए क्या है छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED जांच कर रही है। ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के MD एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया था। A, B और C कैटेगरी में बांटकर किया गया घोटाला A: डिस्टलरी संचालकों से कमीशन B: नकली होलोग्राम वाली शराब को सरकारी दुकानों से बिकवाना C: डिस्टलरीज के सप्लाई एरिया को कम/ज्यादा कर अवैध धन उगाही करना ——————————————– शराब घोटाले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 1. नकली होलोग्राम से 40 लाख पेटी शराब बेची…कमाए 1660 करोड़:सरकारी दुकान में रखे गए गल्ला सदस्य; होटल वेनिंगटन में बना ‘लिकर-स्कैम’ का सिंडिकेट छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों से 4 साल में (2019 से 2023 तक) नकली होलोग्राम से 40 लाख पेटी से ज्यादा शराब बेची गई। इसकी बिक्री और कमीशन से 1 हजार 660 करोड़ 41 लाख 56 रुपए की कमाई सिंडिकेट के सदस्यों की हुई थी। ये कमीशन डिस्टलरी संचालकों से लिया गया। पढ़ें पूरी खबर 2. ‘भूपेश बघेल को दिए गए थे 508 करोड़’:ED बोली- महादेव ऐप के प्रमोटर्स ने भेजी रकम; पूर्व CM बोले- राजनीतिक साजिश का हिस्सा छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान भूपेश बघेल को महादेव सट्टा ऐप प्रमोटर्स की तरफ से 508 करोड़ रुपए दिए गए थे। ED की चार्जशीट में ये खुलासा हुआ है। असीम दास के बयान के मुताबिक महादेव एप के एक प्रमोटर शुभम सोनी ने उसे कैश पहुंचाने का काम सौंपा था। इस पूर्व CM ने कहा कि, ED राजनीतिक आकाओं के इशारे पर साजिश कर रही है। पढ़ें पूरी खबर…
Related Posts
Add A Comment