विशाखापत्तनम। मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी के बाद फाफ डुप्लेसी के अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर दो मैच में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सनराइजर्स के 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने डुप्लेसी (50 रन, 27 गेंद, तीन चौके, तीन छक्के) और जैक फ्रेजर मैकगर्क (38) के बीच पहले विकेट की 81 रन की साझेदारी से 16 ओवर में तीन विकेट पर 166 रन बनाकर आसान जीत हासिल की। अभिषेक पोरेल (नाबाद 34, 18 गेंद, दो चौके, दो छक्के) और ट्रिस्टन स्टब्स (21 रन, 14 गेंद, तीन चौके) ने चौथे विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
Mitchell Starc’s Five 🔥 🖐️
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
His fiery spell of 5️⃣/3️⃣5️⃣, helped him bag the Player of the Match award in #DCvSRH clash 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/L4vEDKzthJ #TATAIPL | @DelhiCapitals pic.twitter.com/3uqvYrOgy6
स्टार्क ने इससे पहले करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 35 रन पर पांच जबकि कुलदीप ने 22 रन पर तीन विकेट चटकाए जिससे सनराइजर्स की टीम 18.4 ओवर में 163 रन पर सिमट गई। सनराइजर्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और सिर्फ अनिकेत वर्मा (74 रन, 41 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) और हेनरिच क्लासेन (32) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी भी की। इन दोनों के अलावा ट्रेविस हेड (22) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को डुप्लेसी और फ्रेजर मैकगर्क ने पावर प्ले में 52 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। फ्रेजर मैकगर्क ने अभिषेक शर्मा पर छक्का जड़ा जबकि डुप्लेसी ने मोहम्मद शमी की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा। डुप्लेसी ने शमी पर इसके बाद एक और छक्का जड़ा। फ्रेजर मैकगर्क आठ रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर अनिकेत मिड ऑफ पर उनका मुश्किल कैच पकड़ने में नाकाम रहे।
डुप्लेसी ने कमिंस की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का मारा। उन्होंने हर्षल पटेल की गेंद पर एक रन के साथ 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन फिर 10वें ओवर में जीशान अंसारी की गेंद पर वियान मुल्डर को कैच दे बैठे। फ्रेजर मैकगर्क ने जीशान के इसी ओवर में लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा लेकिन अगली गेंद वापस गेंदबाज के हाथों में खेल गए।
उन्होंने 32 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे। लोकेश राहुल (15) ने शमी पर दो चौकों और एक छक्के के साथ 11वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में जीशान की गेंद पर बोल्ड हो गए जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 115 रन हो गया। पोरेल और स्टब्स ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली। पोरेल ने जीशान पर छक्का जड़ा जबकि स्टब्स ने भी मुल्डर पर दो चौके मारे। पोरेल ने मुल्डर पर छक्के के साथ दिल्ली को जीत दिलाई।
इससे पहले पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन सनराइजर्स ने पांचवें ओवर में 37 रन तक ही सलामी बल्लेबाजों हेड और अभिषेक शर्मा (01) तथा इशान किशन (02) और नितीश कुमार रेड्डी (00) के विकेट गंवा दिए। हेड ने स्टार्क के पहले ओवर में लगातार दो चौकों से शुरुआत की लेकिन इसी ओवर में अभिषेक रन आउट हो गए।
स्टार्क के अगले ओवर में इशान ने बाउंड्री पर स्टब्स को कैच थमाया जबकि एक गेंद बाद नितीश भी दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल को कैच दे बैठे। स्टार्क ने हेड को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराके सनराइजर्स को चौथा झटका दिया। क्लासेन ने आते ही स्टार्क की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ तेवर दिखाए। सनराइजर्स ने पावर प्ले में चार विकेट पर 58 रन बनाए। अनिकेत ने भी विपराज निगम की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा और फिर अक्षर पर लगातार दो छक्के जड़े।
क्लासेन ने 10वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया
क्लासेन ने 10वें ओवर में कुलदीप पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। क्लासेन हालांकि अगले ओवर में पवेलियन लौट गए जब मोहित शर्मा की गेंद पर विपराज ने उनका शानदार कैच लपका। उन्होंने 19 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और दो चौके मारे। अभिनव मनोहर भी चार रन बनाने के बाद कुलदीप का शिकार बने जिससे सनराइजर्स का स्कोर छह विकेट पर 119 रन हो गया।
अनिकेत ने 34 गेंद में अर्धशतक किया पूरा
अनिकेत ने कुलदीप की गेंद पर एक रन के साथ 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद पर कमिंस (02) ने जैक फ्रेजर मैकगर्क को कैच थमा दिया। अनिकेत ने अक्षर के अगले ओवर में लगातार गेंदों पर एक चौका और दो छक्के मारे लेकिन कुलदीप की गेंद पर मैकगर्क को कैच दे बैठे। स्टार्क ने 19वें ओवर में हर्षल पटेल (05) और वियान मुल्डर (09) को पवेलियन भेजकर सनराइजर्स की पारी का अंत किया।