J&K : बांदीपोरा में सेना ने आतंकियों को घेरा; गोलीबारी में 2 जवान घायल

by Hind Lehar

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकी हमले के बाद सेना लगातार आतंकियों की तलाश में जुटी हुई है। इसी की वजह से दक्षिण कश्मीर के मंगनहामा त्राल में सुरक्षाबलों का एक दल आतंकी आसिफ शेख के घर तलाशी लेने गया था।

तलाशी के दौरान जवानों की नजर वहां रखे एक आईडी और कुछ अन्य विस्फोटक पर गई। उसी समय समय सुरक्षाबल तुरंत बाहर निकले ताकि बम निरोधक दस्ते की मदद से उक्त विस्फोटक को अपने कब्जे में ले सकें, लेकिन जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम बाहर निकली धमाका हो गया। आसिफ शेख, पहलगाम में हुए पर्यटकों पर हुए हमले में शामिल आतंकवादियों में एक है।

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था आदिल शेख

बिजबेहरा के गुरी निवासी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आदिल थोकर उर्फ ​​आदिल गुरी का घर सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया है। माना जाता है कि वह भी पहलगाम हमले में शामिल था, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे। आदिल ने 2018 में वैध तरीके से पाकिस्तान की यात्रा पर गया था। जहां उसने कथित तौर पर पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौटने से पहले आतंकी प्रशिक्षण लिया था।

You may also like

Leave a Comment