IPL 2025 : फाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई पंजाब किंग्स, खिताबी मैच में फिर RCB से हो सकता है मुकाबला

by Hind Lehar

IPL 2025 Qualifier 1: लीग स्टेज में टॉप पोजीशन पर रहने वाली पंजाब किंग्स को क्वालीफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। RCB ने इस जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की कर ली। हालांकि, पंजाब किंग्स अभी भी फाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई है और उनके पास फाइनल में पहुंचने का मौका बाकी है। रोचक बात यह है कि आईपीएल 2025 का फाइनल पंजाब किंग्स और RCB के बीच हो सकता है।

क्वालीफायर-1 में RCB का दबदबा
क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 101 रन बनाए। जवाब में RCB ने 10 ओवर शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। RCB के लिए सुयष शर्मा और जोश हेजलवुड ने 3-3 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की, जबकि फिल साल्ट ने 27 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाकर बल्लेबाजी में कमाल दिखाया।

पंजाब किंग्स अभी रेस में
भले ही पंजाब किंग्स को क्वालीफायर-1 में 8 विकेट से RCB से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वे टूर्नामेंट से अभी भी बाहर नहीं हुए हैं। पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में होने का फायदा उन्हें मिलेगा। अब पंजाब किंग्स का मुकाबला क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से होगा। यदि पंजाब यह मैच जीत लेती है, तो वे फाइनल में RCB से भिड़ेंगी। लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर-2 जीतना उनके लिए अनिवार्य है।

9 साल बाद RCB फाइनल में
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 साल बाद आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है। RCB ने आखिरी बार 2016 में फाइनल खेला था। इसके बाद वे कई बार प्लेऑफ तक पहुंचे, लेकिन फाइनल का सफर तय नहीं कर सके। इस बार सुयष शर्मा और जोश हेजलवुड की 3-3 विकेट की शानदार गेंदबाजी और फिल साल्ट की 27 गेंदों में नाबाद 56 रनों की पारी ने RCB की जीत की नींव रखी।

You may also like

Leave a Comment