बटाला। वीरवार देर रात पंजाब के बटाला शहर के कादियां रोड पर एक दर्दनाक घटना हुई। दो बाइक सवार युवकों ने एक खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और उनका रिश्तेदार करनवीर सिंह मारे गए।
करनवीर की मौके पर ही मौत, हरजीत कौर ने अस्पताल में दम तोड़ा
फायरिंग में करनवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वह भिखोवाल गांव (थाना घूमण कलां) के रहने वाले थे। हरजीत कौर को गंभीर हालत में बटाला सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां से हालत बिगड़ने पर उन्हें अमृतसर के अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच शुरू
बटाला के डीएसपी सिटी परमवीर सिंह ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस फायरिंग की सूचना मिली, वे तुरंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां देखा गया कि युवक की मौके पर मौत हो चुकी थी और महिला गंभीर रूप से घायल थी। घायल महिला को तुरंत अस्पताल भेजा गया।
डॉक्टरों ने दी जानकारी
सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि एक युवक मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जिसे गोलियां लगी थीं। साथ में एक महिला भी लाई गई थी, जिसे तुरंत अमृतसर रेफर किया गया क्योंकि उसकी हालत बेहद गंभीर थी।
मृत युवक पुलिस अफसर का बेटा था
डीएसपी परमवीर सिंह ने आगे बताया कि जिस युवक की मौत हुई है, वह पुलिस में एएसआई (सहायक उप निरीक्षक) के बेटे थे। हरजीत कौर भी उसी परिवार की रिश्तेदार थीं। मृत युवक के पिता के बयान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इस हमले की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक बाइक पर आए और स्कॉर्पियो गाड़ी के पास रुककर उस पर गोलियां चला दीं। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए।