नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। यूपी और बिहार में मानसून की दस्तक हो चुकी है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन दिल्ली और एनसीआर (नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद आदि) के लोगों को अभी थोड़ी और इंतजार करना पड़ सकता है।
आज और रविवार को दिल्ली में बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि आज दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा रविवार को भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। अगर ऐसा होता है, तो दिल्ली में मानसून की शुरुआत मानी जा सकती है।
केरल में भारी बारिश का कहर
भारत मौसम विभाग ने केरल के तीन जिलों – इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि इन जिलों में बहुत तेज बारिश होने की आशंका है, जिससे जान-माल को खतरा हो सकता है।
ऑरेंज अलर्ट भी जारी
इसके अलावा केरल के 7 अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसका मतलब है कि वहां भी भारी बारिश हो सकती है और सतर्क रहने की जरूरत है।
बाढ़ और तेज हवाओं से जनजीवन प्रभावित
तेज बारिश की वजह से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। खासकर एर्नाकुलम, त्रिशूर और इडुक्की जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है।
लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया
बाढ़ और पानी भरने के कारण कई लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। उन्हें राहत कैंपों (शिविरों) में पहुंचाया गया है।
तेज हवाओं से नुकसान
कुछ जगहों पर तेज हवाओं के चलते होर्डिंग्स गिर गए, पेड़ उखड़ गए और सड़क यातायात बाधित हो गया। लोगों को बाहर निकलने में परेशानी हो रही है।