Chardham Yatra : 24 घंटों के लिए रोकी गई उत्तराखंड की चारधाम यात्रा, भारी बारिश का रेड अलर्ट

by Hind Lehar

Chardham Yatra 2025 : उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से कई रास्ते बंद हो गए हैं। यमुनोत्री हाईवे भी प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने चार धाम यात्रा को अगले 24 घंटों के लिए रोक दिया है। गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जानकारी दी कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

तीर्थयात्रियों को रास्ते में ही रोका गया
पुलिस और प्रशासन ने हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वहां रुके तीर्थयात्रियों को आगे न जाने दिया जाए। इससे किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सकेगा।

यमुनोत्री से गंगोत्री की ओर भेजे जा रहे हैं यात्री
दुबाटा बैंड पर तैनात एसआई विक्रम सिंह ने बताया कि यमुनोत्री की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को अब गंगोत्री की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। उन्हें पहले से इलाके की स्थिति की जानकारी दी जा रही है, ताकि कोई परेशानी न हो।

यमुनोत्री के आसपास फंसे हैं हजारों श्रद्धालु
यमुनोत्री धाम के पास के क्षेत्रों जैसे जानकीचट्टी, फूलचट्टी, खरसाली, राना चट्टी और स्याना चट्टी में करीब एक हजार से अधिक श्रद्धालु फंसे हुए हैं। बारिश और रास्ता बंद होने के कारण वे वहीं रुक गए हैं।

चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम तक का पैदल मार्ग अभी सुरक्षित है, इसलिए जो श्रद्धालु कल से वहीं रुके हैं, उन्हें धीरे-धीरे आगे जाने की अनुमति दी जा रही है।

बादल फटने से मची तबाही, कई मजदूर लापता
यमुनोत्री हाईवे पर पालीगाड़ और डाबरकोट के बीच सिलाई बैंड के पास बादल फटने की घटना हुई है। इससे एक होटल निर्माण स्थल पूरी तरह तबाह हो गया। इस हादसे में कई मजदूर लापता हो गए हैं। प्रशासन और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं, ताकि लापता लोगों को ढूंढ़ा जा सके।

You may also like

Leave a Comment