शादी के लिए अमेरिका पहुंची भारतीय सिमरन रहस्यमय तरीके से गायब, अब वहां से आई ये हैरान कर देने वाली खबर

by Hind Lehar

वॉशिंगटन: अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में एक 24 साल की भारतीय युवती सिमरन लापता हो गई है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, सिमरन 20 जून को भारत से अमेरिका आई थी। वह यहां अपने परिवार की मंज़ूरी से शादी करने के लिए आई थी।

सीसीटीवी फुटेज में फोन पर दिखी व्यस्त

लिंडनवोल्ड पुलिस ने बताया कि एक निगरानी कैमरे (CCTV) की फुटेज में सिमरन को देखा गया है। वह अपने फोन को देख रही थी और ऐसा लग रहा था कि किसी का इंतजार कर रही है। इस फुटेज में वह बिल्कुल सामान्य दिख रही थी और किसी तरह की परेशानी में नहीं दिख रही थी।

English भाषा भी नहीं आती थी

पुलिस ने बताया कि सिमरन अमेरिका में अकेली थी। उसका वहां कोई रिश्तेदार नहीं रहता था। इसके अलावा उसे अंग्रेजी बोलनी भी नहीं आती थी, जिससे उसे लोगों से बात करने में कठिनाई हो सकती थी।

फोन सिर्फ वाई-फाई से चलता था

सिमरन के पास जो इंटरनेशनल सिम वाला फोन था, वह सिर्फ वाई-फाई से ही काम करता था। इसका मतलब है कि वह केवल इंटरनेट कनेक्शन मिलने पर किसी से संपर्क कर सकती थी। पुलिस ने यह भी बताया कि वे अभी तक भारत में सिमरन के परिवार से संपर्क नहीं कर पाए हैं।

कहीं अमेरिका घूमने का बहाना तो नहीं?

हालांकि, पुलिस को बताया गया है कि सिमरन शादी के इरादे से आई थी, लेकिन कुछ शक भी जताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यह भी संभव है कि सिमरन का असली मकसद अमेरिका घूमना हो और शादी की बात सिर्फ एक बहाना रही हो।

इससे पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला

ऐसा ही एक मामला इसी साल मार्च में सामने आया था, जब सुदीक्षा कोनांकी नाम की भारतीय छात्रा डोमिनिकन रिपब्लिक में छुट्टियां मनाते हुए गायब हो गई थी। वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही थी और 6 मार्च को अपने दोस्त के साथ छुट्टियों पर गई थी। उसे आखिरी बार सुबह 4:15 बजे देखा गया था।

पुलिस गंभीरता से ले रही है जांच

इन दोनों मामलों में कई समानताएं हैं – जैसे दोनों ही भारतीय युवतियां थीं, विदेश में अकेली थीं और लापता हो गईं। इसी कारण पुलिस इस मामले को बहुत गंभीरता से देख रही है और हर एंगल से जांच कर रही है।

You may also like

Leave a Comment