PM Modi Speaks With Zelensky : चीन के त्येनजिन शहर में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच फोन पर अहम बातचीत हुई। यह बातचीत खासतौर पर रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर की गई। इस बातचीत की पहल यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर यूक्रेन से जुड़े हाल के हालातों और घटनाओं की जानकारी दी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी स्पष्ट कहा कि भारत शांति बहाली के हर प्रयास में यूक्रेन का समर्थन करेगा।
मोदी की भूमिका हो सकती है अहम
यह बातचीत इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि SCO शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से होनी है। जेलेंस्की को उम्मीद है कि मोदी इस मुलाकात के दौरान युद्ध खत्म कराने की दिशा में बड़ी पहल कर सकते हैं और दोनों पक्षों के बीच संवाद का रास्ता खोल सकते हैं।
ट्रंप की कोशिशें बेअसर
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कई बार रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने की इच्छा जता चुके हैं। उन्होंने कुछ कदम भी उठाए, लेकिन अब तक उनकी कोशिशों का कोई बड़ा असर नहीं दिखा है।
पुतिन और जेलेंस्की से ट्रंप की बातचीत
कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से अलग-अलग बात की थी। 15 अगस्त को ट्रंप की पुतिन से अलास्का के एंकरेज शहर में ऐतिहासिक मुलाकात भी हुई। यह खास इसलिए रही क्योंकि पिछले 80 सालों में पहली बार किसी रूसी नेता ने अलास्का का दौरा किया। इस मुलाकात में युद्धविराम को लेकर चर्चा हुई, लेकिन अभी तक कोई ठोस समझौता सामने नहीं आ सका।
कुल मिलाकर, मोदी और जेलेंस्की की यह फोन कॉल इसलिए चर्चा में है क्योंकि दुनिया की नज़र SCO शिखर सम्मेलन पर टिकी हुई है। अब देखना होगा कि क्या मोदी-पुतिन की मुलाकात से रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाया जाता है या नहीं।