AAP विधायकों को विधानसभा जाने से रोका गया:आतिशी का प्रदर्शन; प्रवेश वर्मा बोले- शीशमहल की जांच होगी, सदन में CAG रिपोर्ट पर चर्चा

by Admin

दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन AAP विधायकों को विधानसभा में जाने से रोका गया। इसके बाद नेता विपक्ष आतिशी के साथ विधायक विधानसभा परिसर के बाहर ‘जय भीम’ के पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आतिशी ने कहा- देश के इतिहास में पहली बार विधायकों को विधानसभा जाने से रोका जा रहा है। इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा- शीशमहल की जांच होगी। पिछली सरकार की तरफ से फॉलोअप नहीं होने की वजह से कई प्रोजेक्ट्स की लागत दोगुनी हो गई है। हम 2000 करोड़ रुपए के शराब नीति घोटाले पर सदन में चर्चा करेंगे। इधर, विधानसभा में आज CAG से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स पेश की जा सकती हैं। वहीं शराब नीति वाली CAG रिपोर्ट पर चर्चा होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री CM रेखा गुप्ता विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद के लिए मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखेंगी। बिष्ट मुस्तफाबाद से भाजपा के विधायक हैं। इससे पहले सत्र के दूसरे दिन 25 फरवरी को सदन में दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट में AAP की गलत शराब नीति की वजह से 2002 करोड़ रुपए नुकसान की बात सामने आई थी। इसके बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा था कि हम इसकी जांच के लिए 12-14 सदस्यों वाली एक पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) बनाएंगे। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

You may also like

Leave a Comment