C Voter Survey: इंडिया गठबंधन में शामिल विपक्षी दल अलग होते नजर आ रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गठबंधन को लेकर जनता क्या सोचती है. देश के 65 फीसदी मतदाताओं का मानना है कि चुनावों में आई कठिनाइयों और अंतर्कलह के बाद भी विपक्षी दलों को इंडिया गठबंधन में बने रहना चाहिए. वोटरों ने ये भी बताया कि इंडिया गठबंधन का नेतृत्व किसे करना चाहिए.
इंडिया टुडे ने सी वोटर के साथ मिलकर मूड ऑफ द नेशन (MOTN) सर्वे किया है, जिसमें 65 फीसदी मतदाताओं ने कहा है कि विपक्षी दलों को इंडिया गठबंधन में बने रहना चाहिए, जबकि सर्वे में शामिल 26 फीसदी मतदाताओं ने इसके विपरीत जवाब दिया. 26 फीसदी मतदाताओं का कहना था कि इंडिया गठबंधन को भंग कर देना चाहिए.
किसे करना चाहिए गठबंधन का नेतृत्व?
मतदाताओं से जब ये पूछा गया कि इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने के सबसे बेहतर नेता कौन होना चाहिए? इसके जवाब में 24 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी के समर्थन में जवाब दिया, जबकि 14 फीसदी मतदाताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लिया. 9 फीसदी लोगों ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को उपयुक्त नेता माना तो वहीं 6 फीसदी मतदाताओं ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लिया.
क्या होगा अगर आज हुए लोकसभा चुनाव?
इसी सर्वे में ये भी निकल के आया था कि अगर आज लोकसभा के चुनाव होते हैं तो इंडिया गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी. वैसे तो 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को 232 सीटें मिली थीं, लेकिन अगर आज आम चुनाव कराए जाते हैं तो इसकी संख्या घटकर 188 हो जाएगी, जबकि एनडीए गठबंधन को 343 सीटें मिलने के अनुमान जताए गए. यानी की भाजपा आम चुनाव में अकेले 281 सीटें जीतकर अपने दम पर बहुमत हासिल कर सकती है.
बहुमत का आंकड़ा पार कर लेगी बीजेपी?
वहीं एनडीए गठबंधन की बात करें तो 2024 के आम चुनाव में बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 292 सीटें हासिल की थी, लेकिन अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो उसके वोट शेयर में तीन फीसदी अंकों की वृद्धि होने की उम्मीद है जो 47 फीसदी हो जाएगी, जबकि इंडिया गठबंधन को मात्र 1 फीसदी वृद्धि के अनुमान हैं. इसका असर स्पष्ट रूप से महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली विधानसभा चुनावों में देखने को मिला.
इंडिया टुडे-सीवोटर मूड ऑफ द नेशन (MOTN) का सर्वे 2 जनवरी से 9 फरवरी, 2025 के बीच किया गया था, जिसमें सभी लोकसभा क्षेत्रों के 1,25,123 मतदाताओं से उनकी राय जानी गई.
यह भी पढ़ें- Acid Attack: वेलेंटाइन डे पर लड़की ने ठुकराया प्रपोजल तो सनकी आशिक ने पहले चाकू से गोदा और फिर फेंका तेजाब