Jairam Ramesh on Shashi Tharoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 दिवसीय अमेरिकी दौरे से लौटने के बाद कांग्रेस उन पर लगातार सियासी निशाना साध रही है. इन बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ की है. शशि थरूर का बयान सामने आने के बाद कांग्रेस ने इसे उनका निजी विचार बताया है.
अमेरिका में पीएम मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इसी के साथ 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से लेकर F-35 फाइटर प्लेन तक दोनों देशों की साझेदारी की खबरें भी सामने आई.
जयराम रमेश का कटाक्ष
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने शशि थरूर के बयान को व्यक्तिगत बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारे देश की एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जहां अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता है और अभिव्यक्ति के बाद भी सदस्यों की स्वतंत्रता बनी रहती है. इसके सदस्य विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं, जो कभी-कभी उनके व्यक्तिगत विचार होते हैं और पार्टी की सामूहिक राय को नहीं दर्शाते, लेकिन पार्टी का आधिकारिक रुख ही सर्वोपरि होता है.’
The Indian National Congress is our country’s ONLY political party where there is absolute freedom of speech as well as freedom after speech. Members give their views on issues which are, on occasion, their own and that do not reflect the opinion of the party as a collective…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) February 15, 2025
शशि थरूर ने क्या कहा
न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘अवैध अप्रवासियों को भारत वापस भेजने के तरीके के सवाल पर क्यों ध्यान नहीं दिया गया? क्या प्रधानमंत्री मोदी ने बंद दरवाजों के पीछे इस मुद्दे को उठाया? मैं इस तथ्य का स्वागत करता हूं कि अब व्यापार और शुल्कों पर अगले 9 महीनों के लिए बातचीत करने के लिए एक समझौता हुआ है. यह वाशिंगटन की ओर से जल्दबाजी में और एकतरफा तरीके से हम पर कुछ शुल्क लगाने से कहीं बेहतर है, जिससे हमारे निर्यात को नुकसान हो सकता था.’
शशि थरूर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कुछ अच्छा हासिल हुआ है और एक भारतीय के तौर पर मैं इसकी सराहना करता हूं. हम हमेशा केवल पार्टी हितों के बारे में ही बात नहीं कर सकते. इससे पहले पीएम मोदी के दौरे को लेकर उन्होंने कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप जैसे व्यक्ति ये सुनना कि पीएम मोदी उनसे ज्यादा अच्छे नेगोशिएटर हैं, बहुत अच्छा लगता है. वो भी तब जब उनके रक्षा सचिव ने उन्हें दुनिया का सबसे महान नेगोशिएटर कहा था.’
ये भी पढ़े: