Pramod Tiwari On Illegal Immigrants: अमेरिका से भारत आ रहे अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर राजनीति अपने चरम पर है. एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ बीजेपी ने कहा है कि भगवंत मान भी कभी कूतरबाजी करते थे. इन सब के बीच कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने भी बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि अमेरिका से आ रहे जहां अमृतसर क्यों उतर रहे, इसकी जगह गुजरात या फिर हरिया में भी उतर सकते थे.
उन्होंने कहा, ‘अमृतसर एक संवदेनशील जगह है. बगल में बॉर्डर है. अमृतसर को क्यों चुना जा रहा है. गुजरात और हरियाणा को क्यों नहीं. अमेरिका का जहाज अमृतसर आ रहा है. अमेरिका से जिस तरह से भारतीय लोगों को लाया जा रहा है, इसको लेकर बीजेपी को शर्म आनी चाहिए.’ इसके अलावा उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सादगी की शपथ लेने वाले केजरीवाल शीशमहल में पहुंच गए. हारना तो था ही.
अवैध प्रवासियों के अमृतसर में उतरने को लेकर राजनीति चरम पर
अमेरिका से निर्वासित लोगों के दूसरे जत्थे को लेकर आने वाले अमेरिकी विमान के आने से पहले रवनीत सिंह बिट्टू हवाई अड्डे पर पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पूरी स्थिति के लिए असली दोषी करार दिया. बिट्टू ने कहा, “जब निर्वासितों की पहली फ्लाइट अमृतसर में उतरी तो सीएम भगवंत मान दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के लिए प्रचार में व्यस्त थे. अब एक सुनियोजित साजिश के तहत वह केंद्र पर पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगा रहे हैं. पिछले तीन सालों से सत्ता में रहने के बावजूद वह राज्य में चल रहे अवैध अप्रवासी रैकेट के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर पाए? उन्होंने पंजाब के लोगों को निराश किया है.”
भगवंत मान ने क्या लगाया आरोप?
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मामले को लेकर पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “कथित तौर पर अवैध रूप से अमेरिका में प्रवास करने वाले भारतीय नागरिकों को लेकर एक दूसरा विमान कल अमृतसर में उतरेगा. विदेश मंत्रालय को यह बताना चाहिए कि विमान को उतारने के लिए अमृतसर को किस मानदंड के आधार पर चुना गया. आप पंजाब को बदनाम करने के लिए अमृतसर का चयन करते हैं. इसलिए, जिस समय पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिल रहे थे, वे (अमेरिकी अधिकारी) हमारे लोगों पर बेड़ियां डाल रहे होंगे. क्या ट्रंप ने यही तोहफा दिया है?”
ये भी पढ़ें: US से 119 अवैध प्रवासियों को लेकर आज अमृतसर उतरेगा विमान, भगवंत मान बोले- पंजाब ही क्यों?