Manoj Tiwari on Metro video: दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन पर समुदाय विशेष के युवाओं का हुड़दंग मचाते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक जबरदस्ती मेट्रो का एग्जिट गेट फांदकर निकलते दिख रहे हैं. इस मामले को लेकर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
क्या बोले मनोज तिवारी
इस मामले को लेकर जब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से सवाल किया गया कि डबल इंजन सरकार इस पर क्या एक्शन लेगी? मनोज तिवारी ने कहा, ‘उन लोगों पर बड़ी कार्रवाई होगी, जो सीसीटीवी कैमरे में हैं. चिंता की बात है कि वे कौन लोग हैं जो अपने बच्चों को ये शिक्षा दे रहे…? वे मेट्रो के परिचालन को चुनौती देते हैं. ये जितने लोग हैं इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. माता पिता से निवेदन है कि बच्चों पर ध्यान दें… शब ए बारात पर तो संयमित होना चाहिए, लेकिन ऐसा व्यवहार बिल्कुल स्वीकार नहीं.’
‘डबल इंजन की सरकार करेगी इनका इलाज’
बीजेपी नेता सुनील देवधर ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है, देवधर ने (X) पर पोस्ट कर लिखा, ‘ शब ए बारात की आड़ में दिल्ली मेट्रो में हुड़दंग मचा रहे ये हुड़दंगी भूल रहे हैं कि दिल्ली में केजरीवाल के काल का अंत हो चुका है. डबल इंजन की सरकार इनका इलाज ज़रूर करेगी.’
शब ए बारात की आड़ में दिल्ली मेट्रो में हुड़दंग मचा रहे ये हुड़दंगी भूल रहे हैं कि #Delhi में केजरीवाल के काल का अंत हो चुका है!
डबल इंजन की सरकार इनका इलाज ज़रूर करेगी! 👇 #DelhiMetro pic.twitter.com/t7GO7xNXQN
— Sunil Deodhar (@Sunil_Deodhar) February 15, 2025
DMRC का वायरल वीडियो पर जवाब
दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर हुई इस हुड़दंगी को लेकर डीएमआरसी का जवाब आया है. डीएमआरसी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए गए पोस्ट में कहा गया, ‘ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो (13 फरवरी, 2015) का है. जब जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई. कुछ यात्री बाहर निकलने के लिए एएफसी गेट से कूदकर उसे पार कर गए. इन यात्रियों को सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारी भी समझा रहे थे. एएफसी गेट पर अचानक भीड़ बढ़ने के कारण कुछ यात्रियों की ये क्षणिक प्रतिक्रिया थी.’
#WATCH | दिल्ली मेट्रो में शब-ए-बारात वाले दिन हुड़दंग, मेट्रो स्टेशन का AFC गेट फांदकर निकले कुछ लोग#Delhi #DelhiMetro #DMRC #JamaMasjid #India #ABPNews pic.twitter.com/Y9YWt2rLdq
— ABP News (@ABPNews) February 15, 2025
सुरक्षाकर्मियों के रोकने के बावजूद हुड़दंगी युवक नहीं माने और तो कूद फांद कर एग्जिट गेट पार कर गए. वीडियो में टोपी लगाए युवक ना सिर्फ जबरदस्ती गेट फांदकर निकलते दिख रहे हैं बल्कि मेट्रो स्टेशन पर हंगामा भी कर रहे हैं. इससे मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इन हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़े:
दिल्ली मेट्रो में रोजाना लाखों लोग यात्रा करते हैं और बहुत ही अनुशासित रहते हैं. दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर रोजाना अत्यधिक भीड़ होने के कारण लोग अनुशासित दिखते हैं. जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुई हुड़दंगी अब तक दिल्ली मेट्रो की ऐसी पहली घटना बताई जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से भी इस तरह मेट्रो पर अव्यवस्था चिंता का विषय है.