नई दिल्ली। दिल्ली के प्रसिद्ध कालका जी मंदिर में बीती रात एक बड़ी दुखद घटना हुई। मंदिर के सेवादार की श्रद्धालुओं से हुए झगड़े में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। झगड़ा प्रसाद मांगने को लेकर शुरू हुआ और धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया।
प्रसाद मांगने पर बढ़ा विवाद
पुलिस के मुताबिक, यह घटना 29 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे की है। बताया जाता है कि मंदिर में दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद को लेकर सवाल किया। इस बात पर सेवादार और श्रद्धालुओं के बीच बहस छिड़ गई। देखते ही देखते बहस झगड़े में बदल गई।
डंडों और मुक्कों से किया हमला
चार से पांच लोगों के समूह ने मिलकर मंदिर के सेवादार पर हमला कर दिया। उन्होंने लाठी-डंडों और मुक्कों से लगातार वार किए। इस मारपीट में सेवादार गंभीर रूप से घायल हो गया।
अस्पताल में तोड़ा दम
घायल सेवादार को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। वहां उसका इलाज शुरू हुआ, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से इलाके के लोगों में गुस्सा और दुख फैल गया है।
15 साल से मंदिर में कर रहा था सेवा
मृतक सेवादार का नाम योगेन्द्र सिंह (35 वर्ष) था। वह उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला था और पिछले 15 साल से कालका जी मंदिर में सेवा कर रहा था।
एक आरोपी गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने घटना के दौरान ही एक आरोपी को पकड़ लिया, जिसका नाम अतुल पांडे (30 वर्ष) बताया जा रहा है। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।