Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में 17 फरवरी की सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 मापी गई. सुबह-सुबह धरती हिलने से लोग डर गए. उन्होंने कहा कि धरती ऐसे हिल रही थी मानो फटने वाली हो.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने ANI से बात करते हुए कहा, “मैं ट्रेन का वेट कर रहा था. सब भागने लगे वेटिंग रूम से. ऐसा लगा कि ट्रेन गिरी हो ऊपर से या फिर कोई ब्रिज गिरा हो.”
#WATCH | A 4.0-magnitude earthquake jolted the national capital and surrounding areas | A passenger awaiting his train at New Delhi railway station says, “I was in the waiting lounge. All rushed out from there. It felt as if some bridge had collapsed…” pic.twitter.com/I5AIi31ZOd
— ANI (@ANI) February 17, 2025
गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा, “भूकंप के झटके बहुत तेज थे. मैंने ऐसे झटके पहले कभी महसूस नहीं किए थे. पूरी बिल्डिंग हिल रही थी. ऐसा लगा मानो धरती फटने वाली हो.”
#WATCH | A 4.0-magnitude earthquake jolted the national capital and surrounding areas | A resident of Ghaziabad says, “Tremors were so strong. I have never felt like this ever before. The entire building was shaking…” pic.twitter.com/e2DoZNpuGx
— ANI (@ANI) February 17, 2025
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दूसरे यात्री ने कहा, “भूकंप के झटके की टाइमिंग तो कम थी, लेकिन स्पीड बहुत ज्यादा थी. ऐसा लगा मानो कोई ट्रेन जा रही हो.”
#WATCH | A 4.0-magnitude earthquake jolted the national capital and surrounding areas | A passenger awaiting his train at New Delhi railway station says, “It was for a lesser time, but the intensity was so high. It felt like any train has come with a very high speed.” pic.twitter.com/ni6BOaUYUq
— ANI (@ANI) February 17, 2025
नई दिल्ली स्टेशन पर वेंडर ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि भूकंप के झटके इतने तेज थे कि सब कुछ हिल रहा था. ग्राहक जो दुकान पर आए थे, वो डर की वजह से चिल्लाने लगे.
#WATCH | An earthquake with a magnitude of 4.0 jolts the national capital and surrounding areas | At New Delhi railway station, a vendor Anish says, “Everything was shaking…customers started screaming…” pic.twitter.com/cSgt2BZaS5
— ANI (@ANI) February 17, 2025
कहां-कहां महसूस हुए भूकंप के झटके?
नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र धौला कुआं के पास बने झील पार्क के पास जमीन में पांच किलोमीटर की गहराई पर था. गहराई कम होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर में झटके ज्यादा महसूस हुए. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, सहारनपुर, अलवर, मथुरा और आगरा में झटके महसूस हुए. वहीं हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार, कैथल तक झटके महसूस किए गए. हालांकि इसमें किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR समेत हिल गया उत्तर भारत, मुरादाबाद-सहारनपुर-अलवर-मथुरा-आगरा तक महसूस हुए तेज भूकंप के झटके