Elon Musk Gifts PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे पर गुरुवार (13 फरवरी 2024) को ब्लेयर हाउस में टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की थी. एलन मस्क ने वहां पीएम मोदी को एक ऐसा गिफ्ट दिया, जिनसे सबका ध्यान उस ओर खींचा. अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क ने पीएम मोदी को स्पेसएक्स की स्टारशिप फ्लाइट टेस्ट 5 का हीट शील्ड यानी कवच से बना मोमेंटो दिया. यह कवच अंतरिक्ष यान को तेज तापमान से बचाता है.
पीएम ने भी एलन मस्क के बच्चों को दिया गिफ्ट
इस टाइल का इस्तेमाल 13 अक्टूबर 2024 को मस्क की स्टारशिप की फ्लाइट के 5वीं उड़ान में किया गया था. स्पेसएक्स ने 13 अक्टूबर, 2024 को साउथ टेक्सास से अपना स्टारशिप यान लॉन्च किया था. पीएम मोदी ने भी एलन मस्क के बच्चों को रवींद्रनाथ टैगोर की द क्रिसेंट मून, द ग्रेट आरके नारायण कलेक्शन और विष्णु शर्मा की पंचतंत्र किताब गिफ्ट किया. पीएम मोदी और एलन मस्क कई बार मिल चुके हैं. पीएम मोदी ने 2015 में सैन जोस में टेस्ला प्लांट का दौरा भी किया था. टेस्ला के सीईओ ने उन्हें अपने प्लांट का निजी दौरा कराया था.
मोदी-ट्रंप की बैठक में कई मुद्दों पर बनी सहमति
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात गुरुवार देर रात (भारतीय समय के मुताबिक शुक्रवार सुबह 3 बजे) व्हाइट हाउस में हुई. ट्रंप ने टैरिफ मामले को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की और उन्हें एक टफ नेगोशिएटर करार दिया. दोनों नेताओं के बीच व्हाइट हाउस में हुई बैठक व्यापार, सेमीकंडक्टर, टैरिफ और रक्षा संबंधों पर ध्यान केंद्रित रहा. दोनों देशों ने अगले पांच वर्षों में आपसी व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति जताई.
एआई के क्षेत्र में आएगा क्रांतिकारी बदलाव
भारत और अमेरिका ने अक्षय ऊर्जा और स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं पर भी मिलकर काम करने की योजना बनाई है. इससे भारत को अपने ऊर्जा संसाधनों को और मजबूत करने में मदद मिलेगी. भारत और अमेरिका ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया. दोनों देश मिलकर उन्नत एआई सिस्टम विकसित करेंगे, जो स्वास्थ्य, शिक्षा, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है.
ये भी पढ़ें : अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर कल अमृतसर में लैंड करेगी दूसरी फ्लाइट, जानें किस राज्य के कितने लोग शामिल?