Satyendra Jian: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के मंत्री रहे सत्येंद्र कुमार जैन के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 218 के तहत अदालत में मामला चलाने के लिए अभियोजन संस्वीकृति के लिए राष्ट्रपति से अनुरोध किया है.
सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय से प्राप्त सामग्री के आधार पर सत्येंद्र कुमार जैन के खिलाफ एक मामला चलाने के लिए स्वीकृति देने के लिए राष्ट्रपति से अनुरोध किया है.
(खबर ब्रेकिंग है, इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है…)