SCO की बैठक में भारत का सख्त संदेश, आतंकवाद पर पाकिस्तान को घेरा

by Hind Lehar

नई दिल्ली। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की रक्षा मंत्रियों की बैठक में भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर सख्त रुख अपनाया और आतंक को बढ़ावा देने वाले देशों की आलोचना की। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मंच से पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसे निशाने पर लिया।

राजनाथ सिंह ने आतंकवाद पर दिखाई कड़ी नाराजगी
राजनाथ सिंह ने कहा कि कुछ देश आतंकवाद को अपनी नीति बना चुके हैं और आतंकवादियों को सुरक्षा और मदद दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे देशों की खुलकर आलोचना होनी चाहिए, ताकि उन्हें यह स्पष्ट संदेश मिले कि आतंक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। “कुछ देश सीमा पार आतंकवाद को एक रणनीति की तरह अपना रहे हैं। SCO जैसे संगठन को ऐसे दोहरे मापदंडों को खुलकर उजागर करना चाहिए।”

पाकिस्तान के सामने ही खोली पोल
यह बात खास तब बन गई जब बैठक में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी मौजूद थे। यानी भारत ने सीधे पाकिस्तान के सामने ही उसकी नीतियों पर सवाल उठाए।

जम्मू-कश्मीर में हुए हमले का जिक्र
राजनाथ सिंह ने अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की भी बात की। उन्होंने सभी SCO देशों से अपील की कि आतंक के खिलाफ एकजुट होकर काम करना होगा। “आतंकवाद चाहे कोई भी करे, कहीं भी करे, किसी भी मकसद से करे – वह अपराध है और कभी माफ नहीं किया जा सकता।”

आतंकी फंडिंग और समर्थन देने वालों को भी सजा हो
भारत ने यह भी कहा कि केवल आतंकियों को ही नहीं, बल्कि उन्हें पैसा और समर्थन देने वालों को भी सजा मिलनी चाहिए। यह आतंक के पूरे नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में एक जरूरी कदम है।

कट्टरपंथ और अविश्वास – आज की बड़ी चुनौतियां
राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया के सामने आज तीन बड़ी चुनौतियां हैं, कट्टरपंथ, आतंकवाद देशों के बीच विश्वास की कमी। उन्होंने कहा कि शांति और विकास तभी संभव है जब आतंकवाद का सफाया हो।

बैठक में चीन ने किया स्वागत, पाकिस्तान भी रहा मौजूद
बैठक की मेजबानी चीन के रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जून ने की। राजनाथ सिंह की मुलाकात सभी SCO सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों से हुई और एक सामूहिक फोटो भी ली गई, जिसमें पाकिस्तान के मंत्री भी नजर आए।

SCO में कौन-कौन से देश हैं शामिल?
शंघाई सहयोग संगठन में निम्नलिखित देश सदस्य हैं

  • भारत
  • चीन
  • रूस
  • पाकिस्तान
  • ईरान
  • बेलारूस
  • कजाकिस्तान
  • ताजिकिस्तान
  • किर्गिस्तान
  • उज्बेकिस्तान

You may also like

Leave a Comment