11 फरवरी को iPhone SE 4 की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे लोगों को निराशा हाथ लगी है. दरअसल, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Apple साल का पहला आईफोन 11 फरवरी को लॉन्च कर सकती है. अब एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐपल ने इसकी लॉन्चिंग आगे खिसका दी है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस हफ्ते कंपनी ऐपल विजन प्रो को लेकर कोई ऐलान कर सकती है.
कब लॉन्च होगा iPhone SE 4?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐपल अगले हफ्ते तक नए आईफोन का ऐलान कर सकती है. इसके लिए कोई इवेंट आयोजित नहीं होगा और कंपनी प्री-रिकॉर्डेड वीडियो और प्रेस रिलीज के जरिए इसकी लॉन्चिंग की जानकारी देगी. बताया जा रहा है कि ऐपल इस हफ्ते कुछ और छोटे ऐलान कर सकती है.
नए डिजाइन के साथ आएगा iPhone SE 4
ऐपल कई साल बाद SE सीरीज के फोन के डिजाइन बदलने जा रही है. अब आईफोन 8 से मिलते-जुलते डिजाइन की जगह iPhone SE 4 में आईफोन 14 और आईफोन 16 वाले फीचर्स मिल सकते हैं. यह फुल-स्क्रीन डिजाइन के साथ आएगा और इसमें टच आईडी की जगह फेस आईडी फीचर मिलेगा. इसी के साथ कंपनी 18 साल बाद होम बटन फीचर को अलविदा कह देगी.
ये हो सकते हैं नए आईफोन के फीचर
iPhone SE 4 में 6.1 इंच के OLED डिस्प्ले मिलेगा. इसके रियर में 48MP का सिंगल कैमरा मिलेगा. परफॉर्मेंस के मोर्चे पर यह आईफोन 16 को टक्कर देने वाला होगा. इसमें आईफोन 16 की तरह कंपनी का फ्लैगशिप A18 चिपसेट मिल सकता है, जिसे 8 GB RAM के साथ पेयर किया जाएगा. इसमें कम से कम 128 GB इंटरनल स्टोरेज और ऐपल इंटेलीजेंस सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. एक बड़ा बदलाव चार्जिंग पोर्ट में देखने को मिलेगा और यह USB-C पोर्ट के साथ लॉन्च होगा.
कीमत और उपलब्धता
कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में iPhone SE 4 की कीमत 49,900 रुपये से शुरू हो सकती है. हालांकि, कंपनी की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लॉन्चिंग के तुरंत बाद इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे. इसकी बिक्री भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-