Kerala Ragging Horror : केरल के कोट्टायम जिले से कुछ दिनों पहले रैगिंग का एक मामला सामने आया था, जिसमें पांच छात्रों ने अपने जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की थी और उन्हें प्रताड़ित किया था. अब कन्नूर से एक मामला सामने आया है, जिसमें सीनियर छात्रों ने अपने कॉलेज के जूनियर छात्र का हाथ तोड़ दिया.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के कन्नूर जिले में पांच सीनियर छात्रों ने 11वीं क्लास में पढ़ रहे जूनियर छात्र का हाथ तोड़ दिया. कारण बस ये था कि उसने उनको सही तरह से इज्जत नहीं दी थी. मामले में पुलिस ने बताया कि पीआर मेमोरियल स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र मोहम्मद निहाल की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें कहा गया है कि पांच छात्रों ने उसपर हमला किया, उसकी पिटाई की जिसमें उसका हाथ टूट गया. निहाल का हाथ इसलिए तोड़ा गया क्योंकि उसने अपने पांचों सीनियर की सही तरीके से इज्जत नहीं की थी.
क्या था मामला?
11वीं कक्षा के स्टूडेंट ने पुलिस के पास रैगिंग का शिकार होने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने मामला भी दर्ज किया. पुलिस की ओर से पांच छात्रों के खिलाफ भारत न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक, पांच छात्र गैरकानूनी घातक हथियार हाथ में लेकर हंगामा मचाते थे, किसी भी राह चलते व्यक्ति को रोक लेते थे, लोगों को चोट पहुंचाते थे और अपना एक ग्रुप बना के चलते थे.
नर्सिंग कॉलेज में भी सामने आया था रैगिंग का केस
कोट्टायम के नर्सिंग कॉलेज में भी रैगिंग का एक मामला सामने आया था, जिसमें थर्ड ईयर के पांच छात्रों ने रैगिंग के नाम पर फर्स्ट ईयर के छात्रों को बुरी तरह टॉर्चर किया. पुलिस ने ये भी बताया कि शिकायत में कहा गया है कि यह रैगिंग नवंबर 2024 में शुरू हुई थी. इन पांचों छात्रों की ओर से की जा रही रैगिंग का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें एक छात्र को प्रताड़ित किया जा रहा है. उसे कंपास को पैरों में चुभाया जा रहा था. पलंग से पैर को बांध दिया गया, यहां तक कि पैरों में से खून भी निकलता दिखाई दे रहा है. वीडियो इतना परेशान करने वाला है कि उसे दिखाया भी नहीं जा सकता.