Lucknow में व्यापारी ने पत्नी और बेटी संग जहर खाकर दी जान, इलाके में सनसनी

by Hind Lehar

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अशरफाबाद इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत ने सभी को चौंका दिया। सोमवार की सुबह घर से पति, पत्नी और उनकी बेटी के शव बरामद किए गए। पुलिस ने जानकारी दी है कि तीनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है। शुरुआती जांच में घरेलू कारणों या तनाव को वजह माना जा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे जांच के लिए लिया गया है।

मृतकों की पहचान

  • शोभित रस्तोगी (उम्र 48 वर्ष) – कपड़ा व्यापारी
  • सुचिता रस्तोगी – शोभित की पत्नी
  • ख्याती रस्तोगी (उम्र 16 वर्ष) – बेटी

इन तीनों के शव लखनऊ के चैक इलाके के अशरफाबाद स्थित फ्लैट में पाए गए।

शोभित थे बड़े कपड़ा व्यापारी

पुलिस के अनुसार, शोभित रस्तोगी लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में कपड़े के बड़े व्यापारी थे। उनके व्यापार को लेकर अभी कुछ जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

पुलिस और फोरेंसिक टीम कर रही है जांच

घटना की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और परिवार के अन्य सदस्यों से बातचीत की। इसके अलावा, फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि साक्ष्यों की गहराई से जांच की जा सके।

You may also like

Leave a Comment