New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मची भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि ट्रेन के नाम में कंफ्यूजन की वजह से प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद हालात बिगड़ गए और फिर इतना बड़ा हादसा हो गया.
दरअसल प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर प्रयागराज जाने वाली एक ट्रेन पहले से खड़ी हुई थी, जोकि नई दिल्ली से रोजाना प्रयागराज जाती है. इसलिए प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे. इसी दौरान 16 नंबर प्लेटफॉर्म से प्रयागराज जाने के लिए एक ट्रेन की घोषणा हुई. सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही ये अनाउंस हुआ कि प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन 16 नंबर प्लेटफॉर्म से जाएगी. इसके बाद 14 नंबर पर मौजूद भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 16 की तरफ जाने लगी.
किस बात का कंफ्यूजन हुआ?
यात्रियों को कंफ्यूजन इस बात का हुआ कि उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर से 16 से स्पेशल ट्रेन नहीं सुना. उन्होंने केवल इतना सुना कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से जाएगी. जबकि ट्रेन तो 14 नंबर प्लेटफॉर्म से भी प्रयागराज जा ही रही थी.
प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर पहले से ही थी भारी भीड़
इसके अलावा एक और बड़ी वजह रही, जिसकी वजह से भगदड़ के हालात बने. दरअसल प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर पहले से ही दो ट्रेनें लेट थीं, जिसकी वजह से प्लेटफॉर्म पर पहले से भी भीड़ थी. इस स्पेशल ट्रेन का जैसे ही अनाउंसमेंट हुआ, वैसे ही महाकुंभ जाने के लिए निकले लोग प्लेटफॉर्म नंबर 16 की तरफ दौड़ने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई.
यह भी पढ़ें- कट गए, मर गए, दब गए… चश्मदीद ने बताई नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की दर्दनाक कहानी