New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दर्दनाक हादसे में कई परिवारों ने अपनों को खो दिया. मृतकों के परिजनों का कहना है कि भगदड़ अचानक हुई और प्रशासन संभाल नहीं पाया. बिहार की रहने वाली पुनम देवी जो अपने एक रिश्तेदार के पार्थिव शरीर को लेने के लिए एलएनजेपी हॉस्पिटल की शवगृह पहुंचीं. उन्होंने बताया कि “अचानक घोषणा हुई कि ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर आएगी जिससे लोग भागने लगे और भगदड़ मच गई.”
पूनम देवी ने भावुक होते हुए बताया कि उनका परिवार बिहार के छपरा जा रहा था, लेकिन अब उनका पूरा सफर दर्द और गम में बदल गया. उन्होंने कहा “हमें सिर्फ ये सूचना मिली कि शव अस्पताल में रखे गए हैं, इसलिए हम यहां आए हैं.” उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें अपने टिकट और ट्रेन से जुड़ी किसी भी जानकारी का पता नहीं है क्योंकि हादसे के बाद सबकुछ बिखर गया.
#WATCH | New Delhi Railway Station Stampede | Poonam Devi, a relative of a deceased, arrives at LNJP Hospital mortuary to receive the body of her relative, says, “There was suddenly an announcement that the train will be coming on platform 14. People started running, and there… pic.twitter.com/IAJ5a3JrI1
— ANI (@ANI) February 16, 2025
बिहार की पूनम देवी की दर्दनाक कहानी
इस घटना ने रेलवे प्रशासन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे जिससे हालात बेकाबू हो गए. मृतकों के परिजनों का कहना है कि अगर स्टेशन पर भीड़ कंट्रोल करने की उचित व्यवस्था होती तो शायद इस भयावह हादसे को टाला जा सकता था. फिलहाल प्रशासन की ओर से इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है.