PM modi Meets Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय द्विपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें व्यापार, रक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं के बीच आप्रवासन के मसले पर भी बातचीत हुई, जिसमें भारत की ओर से कहा गया कि वह अवैध रूप से अमेरिका में रहने वाले अपने किसी भी नागरिक को वापस लेने के लिए तैयार है.
बीते दिनों अमेरिका में रह रहे 104 अवैध भारतीय अप्रवासी को जिस तरह से भारत भेजा गया उसे लेकर खूब विरोध हुआ. संसद में भी इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरा था. इस बीच विदेश मामलों के जानकार और पूर्व डिप्लोमैट रोबिंदर सचदेव ने एबीपी के कार्यक्रम में अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है.
पूर्व डिप्लोमैट ने दिया चौंकाने वाला बयान
पूर्व डिप्लोमैट रोबिंदर सचदेव ने कहा, “डिपोर्टेशन में मुझे बड़ा क्लासिक केस दिख रहा है. हम यह कहते हैं कि अमेरिका से भेजे जाने वाले लोग हथकड़ियों में नहीं आने चाहिए. अगले हफ्ते अवैध इमिग्रेशन के एक या दो प्लेन और आने वाले हैं. अब सवाल है कि वहां से सिविल प्लेन आएगा या मिलिट्री प्लेन आएगा. अगर मिलिट्री प्लेन आता है तो उसमें वह हथकड़ियां पहनकर आएंगे और अगर सिविल प्लेन आता है तो उसमें बिना हथकड़ियों के आएंगे.”
आप्रवासन को लेकर क्या डील हो सकती है?
पूर्व डिप्लोमैट ने कहा, “अगर अमेरिका ने हमारी बात समझी, हमारी बात मानी जैसा कि कहा जा रहा है कि पीएम मोदी अमेरिका को इस बात के लिए राजी लेंगे कि अवैध अप्रवासी को सिविल प्लेन में भेजें. फिर हम यह भी कहते हैं ट्रंप एक नेगोशिएटर है तो क्या ट्रंप उसके बदले भारत से कोई और एक्सचेंज नहीं खींचेगा. ऐसा भी हो सकता है कि अमेरिका कहेगा कि हम आपके (भारत) अवैध अप्रवासी को सिविल एयरक्राफ्ट में भेजेंगे तो आप बदले में एक बिलियन डॉलर की गैस और लो. अगर अमेरिका मिलिट्री प्लेन में ही अवैध अप्रवासी को भेजता है तो हमारे पास मौका बनता है ये बोलने के लिए कि इसके बदले मुझे क्या दोगे. ये डिप्लोमेसी की केस स्टडी है.”
‘ये ट्रंप प्रशासन की सोची-समझी चाल’
उन्होंने कहा, “ये ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन की सोची-समझी चाल है कि वे जिन-जिन भी इमीग्रेंट को निकाल रहे हैं, उसे ऐसे दिखा रहे हैं जैसे चुन-चुन के निकाल के फेंक रहे हैं. ये देखना होगा कि अब अमेरिका से हफ्ते अवैध अप्रवासियों को लेकर कौन सा प्लेन आता है. दोनों केस में कोई ना कोई किसी एक ने कंप्रोमाइज करके किसी से दूसरी डील बनाई है.”
ये भी पढ़ें : US Deportation: फिर भारतीयों को लेकर अमेरिका से आ रहा है ट्रंप का एयरक्राफ्ट, जानें कितनों की लिस्ट इस बार