PM Modi US Visit: अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति बनाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए हैं. इसी कड़ी में अमेरिका से 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेज भेजा गया था.
अपने अमेरिका के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अवैध प्रवासियों के मुद्दे को उठाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग अवैध रूप से दूसरे देशों में रहते हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है.
‘भारत अपने लोगों को वापस लेने के लिए तैयार’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जो लोग अवैध रूप से दूसरे देशों में रहते हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है. जहां तक भारत और अमेरिका का सवाल है, हमने हमेशा कहा है कि जो लोग सत्यापित हैं और वास्तव में भारत के नागरिक हैं, अगर वे अवैध रूप से अमेरिका में रहते हैं, तो भारत उन्हें वापस लेने के लिए तैयार है.”
उन्होंने आगे कहा, “यह हमारे लिए लेकिन अभी रुकने वाला नहीं है. ये सामान्य परिवारों के लोग हैं. इन्हें बड़े सपने दिखाए जाते हैं और इनमें से ज्यादातर ऐसे होते हैं जिन्हें गुमराह करके यहां लाया जाता है. इस वजह से हमें मानव तस्करी की इस पूरी प्रणाली पर हमला करना चाहिए. अमेरिका और भारत का मिलकर प्रयास होना चाहिए कि ऐसे पारिस्थितिकी तंत्र को जड़ से नष्ट कर दिया जाए ताकि मानव तस्करी समाप्त हो जाए. हमारी बड़ी लड़ाई इस पूरे तंत्र के खिलाफ है और हमें विश्वास है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस तंत्र को खत्म करने में भारत के साथ पूरा सहयोग करेंगे.”
‘भारत-अमेरिका एक बेहतर दुनिया बना सकता है’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सबसे पहले मैं अपने मित्र डोनाल्ड ट्रंप को मेरे शानदार स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए आभार व्यक्त करता हूं. राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और अमेरिका के संबंधों को अपने नेतृत्व से संजोया है और उसे जीवंत बनाया है. जिस उत्साह से उनके पहले कार्यकाल के दौरान हमने साथ मिलकर काम किया, वही उत्साह, वही ऊर्जा मैंने आज भी महसूस किया. आज की चर्चाओं में उनके पहले कार्यकाल में हमारे उपलब्धियों का संतोष और गहरे आपसी विश्वास का सेतु था और नए लक्ष्य हासिल करने का संकल्प भी था. भारत और अमेरिका का सहयोग एक बेहतर विश्व को शेप कर सकता है.”