PM Narendra Modi US visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (13 फरवरी, 2025) को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की. वाल्ट्ज के साथ पीएम मोदी की पहली बैठक थी. इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद थे. इसके बाद देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की ये पहली मुलाकात होगी.
मुलाकात में इन मुद्दों पर हुई बात
पीएम मोदी ने अमेरिकी NSA के साथ मुलाकात को अहम बताया और रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा में भारत-अमेरिका की मजबूत साझेदारी पर प्रकाश डाला. बातचीत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमी कंडक्टर और अंतरिक्ष समेत सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की गई. पीएम मोदी ने वाल्ट्ज को भारत-अमेरिका संबंधों का प्रबल समर्थक बताया और इन क्षेत्रों में सहयोगी की बढ़ती संभावनाओं पर जोर दिया.
अरबपति मस्क से मिले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ब्लेयर हाउस में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क से मुलाकात की. एलन मस्क अपने बच्चों को साथ लेकर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे. पीएम मोदी और एलन मस्क की इस बैठक में कई बड़े मुद्दों पर बात होने की संभावना है. इस बैठक में इनोवेशन और भारत में टेस्ला की एंट्री जैसे कई अहम मुद्दे शामिल हैं.
पीएम मोदी बुधवार को अमेरिका पहुंचे
अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने बुधवार को अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘इस पद पर उनकी नियुक्ति को लेकर उन्हें बधाई दी. भारत-अमेरिका मैत्री के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वो हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं.’’ मोदी से मुलाकात से कुछ घंटे पहले ही गबार्ड ने ट्रंप की मौजूदगी में राष्ट्रीय खुफिया विभाग की आठवीं निदेशक के रूप में पद की शपथ ली है.
ये भी पढ़े:
तुलसी गबार्ड की शादी में PM मोदी ने भेजा था बेहद खूबसूरत गिफ्ट…राम माधव ने सुनाया किस्सा