PM Modi US Visit : अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी के सामने एक बड़ी बात कह दी. राष्ट्रपति ट्रंप भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक टेंशन को लेकर बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, “अमेरिकन डीप स्टेट की बांग्लादेश में कोई भूमिका नहीं है.” उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बांग्लादेश का ध्यान प्रधानमंत्री मोदी ही रखेंगे.
बांग्लादेश को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप से पूछा गया सवाल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी के साथ व्हाइट हाउस में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान एक पत्रकार ने राष्ट्रपति ट्रंप से बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन को लेकर सवाल किया. पत्रकार ने ट्रंप से पूछा, “आप बांग्लादेश को लेकर क्या कहना चाहेंगे. हमने देखा है कि बाइडेन प्रशासन के दौरान कैसे अमेरिका का डीप स्टेट वहां काम कर रहा था. वहीं, मोहम्मद यूनुस जॉर्ज सोरोस के बेटे से भी मिले. इस पर आप क्या कहना चाहेंगे?”
बांग्लादेश को लेकर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप
पत्रकार के सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमारे डीप स्टेट की वहां को भूमिका नही है. उन्होंने इस पर स्पष्ट रूप से कहा, “यह एक ऐसा मामला है जिस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय से काम कर रहे हैं और इस पर काफी सालों से काम कर चुके हैं… मैं इसके पढ़ रहा हूं. इसलिए मैं बांग्लादेश के मामले को अब प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में छोड़ता हूं.”
पीएम मोदी ने बांग्लादेश को लेकर ट्रंप से की बातचीत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने उनके साथ बांग्लादेश के मुद्दे पर भी बातचीत की. भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस चर्चा की जानकारी दी है. विक्रम मिस्री ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश में हाल के घटनाओं पर चिंता जताई और भारत इस पूरी स्थिति को कैसे देखता है, इस पर अपनी चिंताएं व्यक्त कीं. हम उम्मीद करते हैं कि बांग्लादेश में स्थिति भी उस दिशा में आगे बढ़ेगी, जहां हम उनके साथ रचनात्मक और स्थिर संबंधों को आगे बढ़ा सकते हैं. लेकिन उस स्थिति को लेकर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के साथ अपने चिंताएं और विचार साझा किए.”
यह भी पढ़ेंः PM Modi US Visit: रूस-युक्रेन युद्ध एक दिन में हो जाएगा खत्म! जानें इसको लेकर पीएम मोदी और ट्रंप ने क्या कुछ कहा