Shashi Tharoor Praises PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के अमेरिका दौरे पर थे. इस दौरान पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इसी के साथ-साथ 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से लेकर F-35 फाइटिंग प्लेन तक दोनों देशों की साझेदारी की खबरें सामने आई. पीएम मोदी के इस दौरे की कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तारीफ की है.
एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की बैठक को आशाजनक करार दिया. थरूर ने कहा कि आशंका जताई जा रही थी कि अमेरिका भारत पर टैरिफ लगाएगा, लेकिन दोनों देशों का बातचीत के लिए सहमत होना एक पॉजिटिव मैसेज है. वह बोले यह बहुत अच्छा रिजल्ट है. वरना एक डर लगा हुआ था कि वाशिंगटन में कुछ फैसले जल्दबाजी में ना ले लिए जाएं, जिससे देश का एक्सपोर्ट प्रभावित हो.
भारतीय अप्रवासियों को लेकर थरूर ने क्या कहा?
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इलीगल इमीग्रेशन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के का समर्थन किया, लेकिन अमेरिका से डिपोर्ट किए भारतीय अप्रवासियों के साथ हुए व्यवहार को लेकर कहा कि इस पर भी चर्चा होनी चाहिए थी. कांग्रेस नेता ने भारतीयों के साथ हुए व्यवहार खास करके हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां लगाने पर भी सवाल खड़े किए.
थरूर बोले- पीएम मोदी से सहमत
शशि थरूर का कहना है कि प्रधानमंत्री से वह सहमत है, लेकिन जिस तरह से अवैध भारतीय अप्रवासियों को भेजा गया वह बिल्कुल सही नहीं था. वह बोले यह युवा गुमराह है, जिन्हें अवैध रूप से दूसरे देश जाने के लिए प्रेरित किया गया है. वह भारतीय नागरिक हैं तो उन्हें वापस लिया जाना चाहिए, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि हो सकता है बंद दरवाजे के पीछे कोई बात की गई होगी कि भविष्य में दुर्व्यवहार से बचना है. इसी के साथ-साथ कांग्रेस सांसद ने F-35 डील की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन भारतीय एयरफोर्स को स्टेल्थ फाइटर जेट भेजने के लिए तैयार है. हमारे देश में पहले से ही राफेल है F-35 के साथ भारतीय वायुसेना बहुत अच्छी स्थिति में होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- US Army: अमेरिकी सेना ने ट्रांसजेंडर्स को लेकर लिया बड़ा फैसला, ट्रंप के फरमान पर लगाई मुहर