Sheesh Mahal Corruption Investigation: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 फ्लैग स्टाफ रोड सिविल लाइंस स्थित जिस सरकारी बंगले का नवीनीकरण कराया था, केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने उसके जांच के आदेश दे दिए हैं. ये जांच केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) की ओर से की जाएगी, जिसमें भ्रष्टाचार के कथित आरोपों की समीक्षा होगी.
BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता की ओर से की गई शिकायत के आधार पर CVC ने इस मामले को संज्ञान में लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकारी बंगले का निर्माण और नवीनीकरण इलीगल तरीके से किया गया था. शिकायत में बताया गया कि 40,000 वर्ग गज में बने इस बंगले के निर्माण में भवन नियमों का उल्लंघन किया गया. साथ ही FAR मानदंडों का पालन नहीं किया गया. इसके अलावा राजपुर रोड के प्लॉट नंबर 45 और 47 को भी इस निर्माण में शामिल किया गया जो पहले सीनियर अधिकारियों और न्यायाधीशों के सरकारी आवास थे.