Political Relations: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए एक खास ट्वीट किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा “प्रधानमंत्री जी के दिल में देश धड़कता है और देशवासियों के दिल में मोदी जी हैं… इसलिए दुनिया कहती है “Mr. Prime Minister, You Are Great”. उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और बड़ी संख्या में लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के विकास और उनकी लोकप्रियता को रेखांकित किया. उन्होंने इशारों-इशारों में ये जताया कि पीएम मोदी का दिल हमेशा देश के लिए धड़कता है और इसी वजह से देशवासी भी उनके प्रति गहरी श्रद्धा रखते हैं. यही वजह है कि वैश्विक स्तर पर भी उनकी पहचान एक प्रभावशाली नेता के रूप में बनी हुई है.
प्रधानमंत्री जी के दिल में देश धड़कता है और देशवासियों के दिल में मोदी जी हैं…
इसलिए दुनिया कहती है
“Mr. Prime Minister, You Are Great” pic.twitter.com/S3ThlHXbwu
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 14, 2025
शिवराज सिंह चौहान का पीएम मोदी से पुराना नाता
पूर्व मुख्यमंत्री के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे है. कई लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया. शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजनीतिक संबंध काफी पुराना और मजबूत है. दोनों नेताओं ने सालों से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है और पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर सफलता दिलाने में योगदान दिया है. शिवराज सिंह चौहान पहले भी कई मौकों पर पीएम मोदी की नीतियों और फैसलों की खुलकर सराहना कर चुके हैं और उनकी नेतृत्व क्षमता की तारीफ की है.