तमिलनाडु में ट्रेन हादसा, मेमू ट्रेन पटरी से उतरी, आसपास के इलाके में…

by Hind Lehar

नई दिल्ली। तमिलनाडु के रानीपेट जिले में एक ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। चित्तेरी रेलवे स्टेशन पर अराकोणम से कटपडी जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन संख्या 66057) पटरी से उतर गई। यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन स्टेशन से चलने के कुछ ही मिनट बाद आगे बढ़ रही थी।

हादसे में कोई घायल नहीं हुआ
इस हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए स्टेशन और आसपास के इलाके में हलचल मच गई थी, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने या जान जाने की कोई खबर नहीं है।

तेज आवाज सुनकर रोकी गई ट्रेन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब ट्रेन चल रही थी, तभी अचानक एक तेज आवाज सुनाई दी। इस आवाज को सुनकर लोको पायलट (ट्रेन चालक) ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत ट्रेन को रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

टूटे हुए ट्रैक की तस्वीरें आई सामने
हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें साफ दिखाई दे रहा है कि जहां ट्रेन पटरी से उतरी, वहां रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा टूटा हुआ है। यह टूट-फूट ही इस दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है।

पुलिस ने की पुष्टि – कोई नुकसान नहीं
घटनास्थल पर पहुंचे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे विभाग ही बेहतर जानकारी दे सकता है।

रेलवे अधिकारी मरम्मत और जांच में जुटे
रेलवे ने अभी तक यह नहीं बताया है कि ट्रेन सेवाएं कब तक पूरी तरह से बहाल होंगी। फिलहाल मरम्मत का काम जारी है। रेलवे कर्मचारी और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचकर ट्रैक को दुरुस्त करने और क्षति का आकलन करने में जुटी हैं।

2011 में भी हुआ था बड़ा हादसा
गौरतलब है कि साल 2011 में भी चित्तेरी के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें दो ट्रेनों की टक्कर हो गई थी। उस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 70 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

You may also like

Leave a Comment