Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है जिससे धूप की तल्खी महसूस की जा रही है. हालांकि पहाड़ी राज्यों में अब भी बारिश और बर्फबारी जारी है. हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में आज बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई जबकि जम्मू-कश्मीर में ‘चिल्लई-खुर्द’ का दौर 19 फरवरी को खत्म होगा जिससे ठंड थोड़ी कम होने की संभावना है.
दिल्ली में रविवार (16 फरवरी) को आसमान में आंशिक बादल छाए रहे और सुबह के समय स्मॉग या हल्का कोहरा दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. शनिवार (15 फरवरी) को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 फरवरी को दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में शनिवार (15 फरवरी) को सबसे ज्यादा तापमान झांसी में 30.6 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अयोध्या सबसे ठंडा शहर रहा जहां न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. सुबह और देर रात हल्का कोहरा रह सकता है, लेकिन बारिश या घने कोहरे की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है.
बिहार में हल्की ठंड बरकरार
बिहार में मौसम शुष्क बना हुआ है और घने कोहरे या बारिश की कोई चेतावनी नहीं है. अधिकतम तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक गिर सकता है, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होगी.
राजस्थान कैसा रहेगा मौसम?
राजस्थान में शनिवार (15 फरवरी) मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा. बाड़मेर में सबसे ज्यादा तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि करौली में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है. 17 से 20 फरवरी के दौरान राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जारी
जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड अब धीरे-धीरे कम हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार 16 से 20 फरवरी के दौरान घाटी में मौसम स्थिर रहेगा. हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई जबकि मैदानी इलाकों में ठंड जारी है. 17 फरवरी को हिमाचल के मैदानी इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान लेह का न्यूनतम तापमान माइनस 6 डिग्री, लद्दाख के स्कर्दू का माइनस 3.4 डिग्री, गुलमर्ग का माइनस 3 डिग्री, गिलगित का माइनस 2 डिग्री और पहलगाम का माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पूर्वोत्तर भारत में बारिश और कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश में मेघगर्जन और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है जबकि ओडिशा, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में घने कोहरे की संभावना जताई गई है. असम, मेघालय और नागालैंड में भी बारिश दर्ज की गई है जिससे अगले कुछ दिनों में तापमान में बदलाव आ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 17 फरवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है. इससे उत्तर और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. अगले कुछ दिनों में इन राज्यों में हल्की बारिश और तापमान में हल्की गिरावट की संभावना बनी रहेगी.