Weather Forecast: देश में इन दिनों अलग-अलग इलाकों में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली, यूपी, बिहार जैसे मैदानी राज्यों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे सर्दी के तेवर कमजोर पड़ रहे हैं. वहीं हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. इस बीच नॉर्थ ईस्ट के कई हिस्सों में घना कोहरा और भारी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार (17 फरवरी) से हिमालयी क्षेत्रों में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिससे कई राज्यों में बारिश हो सकती है.
दिल्ली में रविवार (16 फरवरी) को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में 18 फरवरी को हल्के बादल छाए रह सकते हैं और सुबह हल्का कोहरा भी रह सकता है. 19 और 20 फरवरी को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है जिसकी वजह से मौसम में ठंडक बढ़ सकती है. साथ ही 20-25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है.
यूपी में तापमान बढ़ा, 20 फरवरी को हल्की बारिश संभव
उत्तर प्रदेश में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. झांसी में अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अयोध्या में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री रहा. राज्य में सोमवार (17 फरवरी) को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह और रात के समय हल्का कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग ने 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
बिहार में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. बक्सर में सबसे ज्यादा 28.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि बांका सबसे ठंडा रहा जहां तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में तापमान में और बढ़ोतरी होगी जिसके बाद कई हिस्सों में तापमान में गिरावट आ सकती है.
राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम
राजस्थान में 18 फरवरी से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. बीकानेर और जोधपुर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है. 18 और 19 फरवरी को राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिसमें जयपुर, भरतपुर और जोधपुर संभाग शामिल हैं. इसके बाद मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा. तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार 18, 21 और 22 फरवरी को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू में बर्फबारी हो सकती है. वहीं 19 और 20 फरवरी को बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू-कश्मीर में भी ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश हो सकती है.
पूर्वोत्तर भारत में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है, जिससे अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, दार्जिलिंग और सिक्किम में बारिश के आसार हैं. अरुणाचल प्रदेश में 17 से 21 फरवरी तक गरज के साथ बारिश हो सकती है, जबकि असम और मेघालय में 16 से 19 फरवरी के बीच बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों तक नॉर्थ ईस्ट में मौसम बिगड़ा रह सकता है.